Zakir Hussain: तबला वादक जाकिर हुसैन की तबीयत गंभीर, सैन फ्रांसिस्को में ICU में भर्ती
Zakir Hussain Death News तबला वादक जाकिर हुसैन की तबीयत बेहद गंभीर है। बीच में उनके निधन की भी खबर आई थी और सूचना मंत्रालय ने भी इस पर शोक जताया था लेकिन अब जाकिर के रिश्तेदारों के हवाले से बताया जा रहा है कि वह जीवित हैं और हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल दुनियाभर के प्रशंसक उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

पीटीआई, नई दिल्ली। मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन बेहद गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती हैं। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि इस बीच उनके निधन की खबर आई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही इसका खंडन आ गया और अब जाकिर हुसैन के रिश्तेदारों के हवाले से बताया जा रहा है कि वह जीवित हैं, लेकिन उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
इससे पहले तबीयत बिगड़ने के बाद जाकिर को एक सप्ताह पहले अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को तबीयत ज्यादा गंभीर हो गई थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया।समाचार एजेंसी पीटीआई ने उनके मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के हवाले से बताया कि जाकिर को हृदय संबंधी समस्याओं के बाद सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
रक्तचाप की समस्या से जूझ रहे थे
हुसैन के एक करीबी सूत्र ने एजेंसी को बताया कि 73 वर्षीय संगीतकार को रक्तचाप की समस्या है। उन्होंने कहा, 'उन्हें पिछले एक सप्ताह से हृदय संबंधी समस्या के कारण सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'
निधन की खबर से फैली थी शोक लहर
शाम तक जाकिर हुसैन की निधन की खबर आने के बाद भारत समेत दुनियाभर में संगीतप्रेमियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई थी। भारत में सीएम योगी, ममता बनर्जी, राहुल गांधी समेत कई हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जताया था। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी इसे लेकर पोस्ट किया था।
हालांकि, बाद में जानकारी आई कि उनके निधन की खबर गलत है, जिसके बाद मंत्रालय ने अपनी पोस्ट हटा ली। फिलहाल हुसैन के रिश्तेदारों के हवाले से बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Official confirmation from family, hospital or the consulate in San Fransisco (where there are reports he is undergoing health checkups) is still awaited. https://t.co/ZbW7c3yEDP
— ANI (@ANI) December 15, 2024
मिल चुके हैं कई सम्मान
बता दें कि जाकिर हुसैन को भारत सरकार की ओर से पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। वह उस्ताद अल्लाह रक्खा के बेटे हैं। उन्होंने पिता के मार्गदर्शन में तीन साल की उम्र में तबला बजाना सीखना शुरू किया था। जाकिर ने दुनिया भर में कई उपलब्धियां हासिल कीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।