Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी और रामभद्राचार्य पर टिप्पणी, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को अदालत का समन

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के जबलपुर में न्यायिक दंडाधिकारी आनंद कुमार गोयल ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को 12 नवंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। यह मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों से संबंधित है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर आरोप है कि उन्होंने एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी को गो हत्यारा कहा और जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के खिलाफ अनुचित भाषा का प्रयोग किया।

    Hero Image
    पीएम मोदी और रामभद्राचार्य पर टिप्पणी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आनंद कुमार गोयल ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को 12 नवंबर को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है।

    यह मामला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों से संबंधित है।

    क्या है आरोप?

    बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी रामप्रकाश अवस्थी ने याचिका में आरोप लगाया है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी को गो हत्यारा कहा और जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के खिलाफ अनुचित भाषा का प्रयोग किया।

    यह साक्षात्कार इंटरनेट मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ। परिवादी ने पहले पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर अदालत का सहारा लिया।

    Tamil Nadu Stampede: विजय की रैली में भगदड़, देर से पहुंचे नेता या पानी की बोतल बांटने से हुई घटना? क्या है मुख्य कारण

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें