Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: विदेशी कंपनियों के खिलाफ स्वदेशी जागरण मंच चलाएगा अभियान, रायपुर में आज 'शंखनाद कार्यक्रम' का आयोजन

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 10:57 PM (IST)

    स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में रविवार शाम चार बजे रायपुर के जयस्तंभ चौक पर शंखनाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंच ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के आह्वान का स्वागत किया है। ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है

    Hero Image
    विदेशी कंपनियों के खिलाफ स्वदेशी जागरण मंच चलाएगा अभियान (सांकेतिक तस्वीर)

     राज्य ब्यूरो, रायपुर। स्वदेशी जागरण मंच ने 'विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो' अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में रविवार शाम चार बजे रायपुर के जयस्तंभ चौक पर 'शंखनाद कार्यक्रम' आयोजित किया जाएगा।

    विदेशी वस्तुओं के अंधाधुंध उपभोग पर रोक लगाना है उद्देश्य

    मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल, अर्थशास्त्री डॉ. रवीन्द्र ब्रम्हे, दिनेश पाटिल और अनुराग पांडेय ने रायपुर में पत्रकार वार्ता में बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य विदेशी वस्तुओं के अंधाधुंध उपभोग पर रोक लगाना और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है

    हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो जाएगा। इस कदम से राष्ट्रवादी नागरिक आहत हैं। मंच ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के आह्वान का स्वागत किया है।

    स्वदेशी ही राष्ट्रीय हितों की रक्षा का महत्वपूर्ण साधन

    उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में जब कई देश संरक्षणवादी नीतियां अपना रहे हैं, स्वदेशी ही राष्ट्रीय हितों की रक्षा का महत्वपूर्ण साधन है। मंच ने अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे विदेशी ई-कामर्स प्लेटफार्मों को '21वीं सदी की ईस्ट इंडिया कंपनी' बताते हुए सरकार से इन्हें विनियमित करने की मांग की है।