Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गुजरात के सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में धमाका, 2 मजदूरों की मौत, 20 घायल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 09:22 PM (IST)

    गुजरात के सूरत में एक कपड़ा फैक्ट्री में धमाके से दो मजदूरों की दुखद मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। धमाका जोलवा गांव स्थित संतोष टेक्सटाइल मिल में एक कैमिकल ड्रम में विस्फोट के कारण हुआ। विस्फोट के बाद आग लग गई। घायलों का सूरत के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

    Hero Image
    सूरत कपड़ा फैक्ट्री में धमाका केमिकल ड्रम फटने से 2 की मौत

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के सूरत में एक कपड़ा फैक्ट्री में धमाके से दो मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 20 अन्य लोग घायल हुए हैं। दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

    उप-मंडल मजिस्ट्रेट वीके पिपलिया ने बताया कि घटना दोपहर में जोलवा गांव स्थित संतोष टेक्सटाइल मिल में एक कैमिकल ड्रम में विस्फोट के बाद हुई।

    कैमिकल ड्रम में विस्फोट, 2 मजदूरों की मौत

    वीके पिपलिया ने "कैमिकल ड्रम में विस्फोट के कारण आग लग गई, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। उनका सूरत के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।विस्फोट के कारण का तुरंत पता नहीं चल पाया है। "

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, "अस्पताल में भर्ती 20 मजदूरों में से दो की हालत गंभीर है।"

    यह भी पढ़ें- Lucknow: 'अवैध रूप से बन रहे थे पटाखे, इसलिए...', मृतक आलम समेत पांच पर गैर-इरादतन हत्या की FIR