Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस्टर भूषण, यह मामला आखिरकार कितना समय लेगा? VVPAT मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा?

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 03 Apr 2024 07:03 PM (IST)

    वीवीपैट मामले (VVPAT) में सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। इस पर जस्टिस संजीव खन्ना की अगुआई वाली पीठ ने कहा कि याचिका को अगले मंगलवार या बुधवार को सूचीबद्ध किया जाएगा। वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहा है । अगर मामले पर सुनवाई नहीं हुई तो याचिका निरर्थक हो जाएगी। इस पर पीठ ने कहा कि अदालत को स्थिति के बारे में जानकारी है।

    Hero Image
    VVPAT मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा (Image: ANI)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि वह ईवीएम से डाले गए वोट और फिर वीवीपैट की पर्ची का पुन: सत्यापन कराने के अनुरोध वाली एक गैर सरकारी संगठन की याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। एनजीओ की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि मामले की तत्काल सुनवाई की जानी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर जस्टिस संजीव खन्ना की अगुआई वाली पीठ ने कहा कि याचिका को अगले मंगलवार या बुधवार को सूचीबद्ध किया जाएगा। वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहा है। अगर मामले पर सुनवाई नहीं हुई तो याचिका निरर्थक हो जाएगी। इस पर पीठ ने कहा कि अदालत को स्थिति के बारे में जानकारी है और अगले सप्ताह इस याचिका पर सुनवाई की जाएगी।

    मिस्टर भूषण, आखिर कितना समय

    जस्टिस खन्ना ने कहा- मिस्टर भूषण, यह मामला आखिरकार कितना समय लेगा? आप दो घंटे में दलीलें दे सकते हैं और हम मामले का निपटारा कर देंगे। ठीक है। अगले सप्ताह। पिछले साल 17 जुलाई को शीर्ष अदालत ने एनजीओ एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफा‌र्म्स (एडीआर) द्वारा दायर याचिका पर निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा था।

    याचिका में एडीआर ने निर्वाचन आयोग और केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है कि मतदाता वीवीपैट के माध्यम से यह सत्यापित कर सकें कि उनका वोट जैसा दर्ज किया गया है, वैसे ही उसकी गिनती की गई है। वर्तमान में वीवीपैट पर्चियों के माध्यम से केवल पांच ईवीएम के सत्यापन का नियम है। वीवीपैट मतदाता को यह देखने की अनुमति देती है कि उसका वोट उसी उम्मीदवार को गया है या नहीं, जिसे उसने वोट दिया है।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: शशि थरूर ने लोकसभा चुनाव के लिए तिरुवनंतपुरम से फिर दाखिल किया नामांकन, पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की

    यह भी पढ़ें: कर्नाटक उच्च न्यायालय परिसर में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या करने की कोशिश, चाकू से रेता अपना गला