Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में BBC पर प्रतिबंध की मांग खारिज, हिंदू सेना की याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 01:23 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) पर भारत में पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। यह याचिका हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दायर की थी। इससे पहले शीर्ष अदालत ने 3 फरवरी को अलग-अलग याचिकाओं पर केंद्र और अन्य से जवाब मांगा था।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट ने बीबीसी पर रोक लगाने की मांग पर सुनवाई से किया इनकार

    नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने भारत में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका शुक्रवार को यह कहते हुए खारिज कर दी कि यह पूरी तरह गलत है। जस्टिस संजीव खन्ना और एमएम सुंदरेश की पीठ ने हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता और एक किसान बीरेंद्र कुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीठ ने कहा, "रिट याचिका पूरी तरह से गलत है और इसमें कोई दम नहीं है। इसलिए, इसे खारिज किया जाता है।"

    यह भी पढ़ें: BBC Documentary: बीबीसी डॉक्युमेंट्री पर बैन को लेकर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, 3 हफ्ते में मांगा जवाब

    भारत के खिलाफ पक्षपाती रहा है बीबीसी

    यह आरोप लगाते हुए कि बीबीसी भारत और भारत सरकार के खिलाफ पक्षपाती रहा है, याचिका में आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इसकी डॉक्युमेंट्री 'भारत और उसके प्रधान मंत्री के वैश्विक उदय के खिलाफ गहरी साजिश का परिणाम है।'

    हिंदू धर्म विरोधी प्रचार है डॉक्युमेंट्री

    याचिका में आरोप लगाया गया था, 'बीबीसी की 2002 की गुजरात हिंसा से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म में पीएम मोदी को न केवल उनकी छवि को धूमिल करने के लिए प्रसारित नरेंद्र मोदी विरोधी ठंडे प्रचार का प्रतिबिंब है, बल्कि यह बीबीसी द्वारा भारत के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने के लिए हिंदू धर्म विरोधी प्रचार है।'

    केंद्र से मांगा जवाब

    शीर्ष अदालत ने 3 फरवरी को डॉक्यूमेंट्री को ब्लॉक करने के अपने फैसले को चुनौती देने वाली अलग-अलग याचिकाओं पर केंद्र और अन्य से जवाब मांगा था। जिन याचिकाओं पर शीर्ष अदालत ने नोटिस जारी किया था, वे अनुभवी पत्रकार एन राम, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, कार्यकर्ता वकील प्रशांत भूषण और वकील एम एल शर्मा द्वारा दायर की गई हैं।

    केंद्र सरकार को शीर्ष अदालत ने दिए निर्देश

    शीर्ष अदालत ने 3 फरवरी को भी केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वह बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को ब्लॉक करने के अपने फैसले से संबंधित मूल रिकॉर्ड पेश करे। 21 जनवरी को, सरकार ने विवादास्पद वृत्तचित्र के लिंक साझा करने वाले कई YouTube वीडियो और ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए थे।

    ये भी पढ़ें:

    बजट में घोषित एग्री स्टार्टअप फंड के बाद जानिए कहां हैं संभावनाएं, सफलता के लिए किन बातों का रखना पड़ेगा ध्यान

    Fact Check : राहुल गांधी के साथ खड़े शख्स जर्मनी के नेता हैं, हिंडनबर्ग के मालिक नहीं