Supreme Court: रामचरितमानस मामले में स्वामी प्रसाद को राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते के लिए टाली सुनवाई
रामचरित मानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते मुकदमा झेल रहे पूर्व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। उत्तर प्रदेश सर ...और पढ़ें

पीटीआई, नई दिल्ली। रामचरित मानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते मुकदमा झेल रहे पूर्व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। उत्तर प्रदेश सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए वक्त मांगा है। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी है।
स्वामी मौर्य ने प्रतापगढ़ में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चल रही आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया था
दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने उस समय सियासी हलचल मचा दी जब उन्होंने रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने रामचरितमानस को दलित और महिला विरोधी बताते हुए उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। इस बयान का काफी विरोध हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।