Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Student Protest: प्रदर्शनरत छात्रों के समर्थन में राहुल-प्रियंका ने खोला मोर्चा..., पेपर लीक पर कही बड़ी बात

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Fri, 23 Feb 2024 10:59 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस भर्तियों में कथित पेपर लीक के खिलाफ युवा लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक सड़कों पर उतर आए हैं और प्रधा ...और पढ़ें

    Hero Image
    पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवा, गुमराह कर रहे मोदी- राहुल गांधी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस भर्तियों में कथित पेपर लीक के खिलाफ युवा लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक सड़कों पर उतर आए हैं और प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में उन्हें गुमराह कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने युवाओं के प्रदर्शन का वीडियो एक्स पर साझा करते हुए कहा कि लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और महज 100 किमी दूर वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी उन्हें गुमराह कर रहे हैं।

    पेपर लीक घटनाओं की सीबीआई जांच हो

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी एक्स पोस्ट कर कहा कि पेपर लीक के मद्देनजर हमारी मांग है कि हाल ही में हुई दोनों पेपर लीक घटनाओं की सीबीआई जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। इसके साथ ही विज्ञापनों, परीक्षाओं, नियुक्तियों की तिथि दर्ज होने वाला एक परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाए और इसका उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की जाए।

    सामाजिक न्याय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की मांग

    उन्होंने आरक्षण में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सामाजिक न्याय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की भी मांग कर युवाओं का आत्मविश्वास बहाल करने के लिए सभी परीक्षा फॉर्म मुफ्त में उपलब्ध कराने की बात कही। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी युवाओं के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा रोजगार और आरक्षण देना चाहती है।

    ये भी पढ़ें: केरल और कर्नाटक ही नहीं मानव-वन्यजीवों के बीच संघर्ष की चपेट में हैं 18 राज्य, अनुग्रह राशि देकर पल्ला झाड़तीं सरकारें