Student Protest: प्रदर्शनरत छात्रों के समर्थन में राहुल-प्रियंका ने खोला मोर्चा..., पेपर लीक पर कही बड़ी बात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस भर्तियों में कथित पेपर लीक के खिलाफ युवा लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक सड़कों पर उतर आए हैं और प्रधा ...और पढ़ें

पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस भर्तियों में कथित पेपर लीक के खिलाफ युवा लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक सड़कों पर उतर आए हैं और प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में उन्हें गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने युवाओं के प्रदर्शन का वीडियो एक्स पर साझा करते हुए कहा कि लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और महज 100 किमी दूर वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी उन्हें गुमराह कर रहे हैं।
पेपर लीक घटनाओं की सीबीआई जांच हो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी एक्स पोस्ट कर कहा कि पेपर लीक के मद्देनजर हमारी मांग है कि हाल ही में हुई दोनों पेपर लीक घटनाओं की सीबीआई जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। इसके साथ ही विज्ञापनों, परीक्षाओं, नियुक्तियों की तिथि दर्ज होने वाला एक परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाए और इसका उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की जाए।
लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर युवा सड़कों पर हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 23, 2024
और वहां से मात्र 100 किमी दूर वाराणसी में प्रधानमंत्री युवाओं के नाम पर युवाओं को ही बरगला रहे हैं।
ठेठ बनारसी अंदाज में कहें तो मोदी जी ‘नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं’। pic.twitter.com/rjnrdu2ViQ
सामाजिक न्याय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की मांग
उन्होंने आरक्षण में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सामाजिक न्याय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की भी मांग कर युवाओं का आत्मविश्वास बहाल करने के लिए सभी परीक्षा फॉर्म मुफ्त में उपलब्ध कराने की बात कही। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी युवाओं के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा रोजगार और आरक्षण देना चाहती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।