Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट का सूखा प्रभावित राज्य के सचिवों को जारी किया समन

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 02:37 PM (IST)

    सूखे पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सहित 10 राज्यों के मुख्य सचिवों को कोर्ट में तलब किया।

    सुप्रीम कोर्ट का सूखा प्रभावित राज्य के सचिवों को जारी किया समन

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सुप्रीम कोर्ट ने आज सूखा प्रभावित ग्यारह राज्यों के सचिवों को समन जारी किया। कोर्ट की ओर से यह कदम सूखे से प्रभावित लोगों को राहत देने के आदेश का पालन न करने पर उठाया गया। कोर्ट ने सख्त लहजे में सभी राज्यों के सचिवों को 26 मार्च को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
    कोर्ट की ओर से जिन राज्यों के सचिवों को समन जारी किया गया है उनमें बिहार, झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य शामिल हैं। स्वराज अभियान की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्यों के सचिवों से पूछा कि सूखा प्रभावित लोगों को सहायता देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं किया?
    कोर्ट ने मामले में मुख्य सचिवों को हलफनामा दाखिल कर जानकारी देने को कहा है कि आखिर सूखा प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए क्या क्या कदम उठाये गए हैं। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को सूखा राहत फंड बनाने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने सरकार से यह भी कहा कि सूखे के हालात से निपटने के लिए सूखा राहत आपदा फंड बनाया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें