Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR पर तमिलनाडु में बवाल, एमडीएमके प्रमुख वाइको की याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 08:30 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ एमडीएमके प्रमुख वाइको की याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। वाइको ने एसआईआर प्रक्रिया को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की है। कोर्ट इस मामले पर दो दिसंबर को सुनवाई करेगा। एआईएडीएमके ने एसआईआर का समर्थन किया है, जबकि अन्य दलों ने इसका विरोध किया है।

    Hero Image

    सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दिया नोटिस।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ दाखिल एमडीएमके प्रमुख और पूर्व सांसद वाइको की याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी करते हुए मामले को दो दिसंबर को सुनवाई पर लगाने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाइको ने अपनी याचिका में तमिलनाडु में चल रही एसआईआर प्रक्रिया को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट एसआईआर के मसले पर बुधवार 26 नवंबर को भी कुछ मामलों में सुनवाई करेगा। कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर केरल में निकाय चुनावों को देखते हुए फिलहाल एसआईआर टालने की अर्जियों पर सुनवाई के लिए 26 नवंबर की तारीख तय की थी। इसके अलावा बिहार के पहले से लंबित मामले पर भी सुनवाई होगी।

    कितने राज्य पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

    वैसे सुप्रीम कोर्ट में बिहार के अलावा तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के मामले पहुंच चुके हैं। मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत और जोयमाल्या बाग्ची की पीठ ने वाइको की याचिका पर संक्षिप्त सुनवाई के बाद नोटिस जारी किया। हालांकि वकील ने मामले को बुधवार 26 नवंबर को सुनवाई पर लगाने का अनुरोध करते हुए कहा था कि बुधवार को तमिलनाडु एसआईआर से संबंधित अन्य याचिकाएं सुनवाई पर लगी हैं इसलिए इस याचिका को भी सुनवाई पर लगाया जाए लेकिन कोर्ट इसके लिए राजी नहीं हुआ।

    पीठ ने दो दिसंबर की तिथि तय करते हुए कहा कि केरल का मामला अलग है, तमिलनाडु का मामला अलग है ऐसे में ओवरलै¨पग होगी। कहा इस केस पर दो दिसंबर को सुनवाई होगी। वाइको ने याचिका में एसआईआर प्रक्रिया को चुनौती देते हुए कहा है कि एसआईआर की अधिसूचना संविधान के अनुच्छेद 14,19,21,325,326 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम तथा मतदाता पंजीकरण नियम के प्रविधानों के खिलाफ है।

    एआईएडीएमके ने एसआईआर के समर्थन में दी अर्जी

    ज्ञातव्य हो कि वाइको की याचिका के अलावा तमिलनाडु में एसआईआर को डीएमके, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्कस्वादी, टीवीके सांसद थोल थिरुमावलवन और विधायक के सेल्वापरुंथगई ने चुनौती दी है। जबकि एआईएडीएमके ने एसआईआर के समर्थन में अर्जी दी है। सुप्रीम कोर्ट ने गत 11 नवंबर को इन याचिकाओं पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया था। इसके साथ ही उच्च न्यायालयों से कहा था कि वे अपने यहां एसआईआर से संबंधित याचिकाओं पर फिलहाल सुनवाई टाले रहें।

    यह भी पढ़ें: 'ऐसा करने का मन नहीं है', हेट स्पीच पर कानून बनाने को लेकर SC ने क्या-क्या कहा?