Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे होगी MBBS की पढ़ाई, दिव्यांग छात्र ने SC में लगाई याचिका; जल्द होगी सुनवाई

    दिव्यांग छात्र को मेडिकल कोर्स में दाखिला लेने से अयोग्य करार देने पर अब सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अदालत ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को भी नोटिस जारी किया है। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। जवाब आने तक याचिकाकर्ता के एडमिशन में बाधा नहीं डाली जाएगी।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Mon, 10 Feb 2025 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के सरकारी कॉलेज में लिया है दाखिला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक दिव्यांग छात्र की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई, जो शारीरिक रूप से दिव्यांग है और बिहार के एक सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लिया है।

    छात्र ने उस आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसमें उसे कोर्स करने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की पीठ ने बिहार के बेतिया स्थित कॉलेज और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) सहित अन्य को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर याचिका पर जवाब मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    58 प्रतिशत दिव्यांग है छात्र

    तब तक याचिकाकर्ता के एडमिशन में बाधा नहीं डाली जाएगी। शरीर के निचले अंगों में मांसपेशियों की दुर्बलता के कारण याचिकाकर्ता 58 प्रतिशत तक दिव्यांगता से पीड़ित है।

    उसने सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित कानून और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार मेडिसिन की पढ़ाई करने के लिए अपनी योग्यता का नए सिरे से पुनर्मूल्यांकन करने की भी मांग की।

    वकील मयंक सपरा के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने दिव्यांगता के लिए पहले ही दो मूल्यांकन करवा लिए हैं। इसके परिणामस्वरूप 24 जून, 2022 और 31 अगस्त, 2024 की तिथि वाले वैध दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: 'पीने के लिए साफ पानी तक नहीं और आप चाहते हैं...' देशभर में साइकिल ट्रैक बनाने की मांग पर SC ने लगाई फटकार