Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गो हत्या पर रोक लगे, लेकिन दूसरे पशुओं के कटने पर नहीं: रामदास अठावले

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Fri, 14 Apr 2017 10:25 AM (IST)

    अठावले ने कहा कि अन्य जानवरों और गोवंश के कटने पर बैन से किसानों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

    गो हत्या पर रोक लगे, लेकिन दूसरे पशुओं के कटने पर नहीं: रामदास अठावले

    नई दिल्ली, एएनआई। रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने गोहत्या पर बैन का समर्थन करते हुए कहा कि अन्य जानवरों और गोवंश को इस बैन में शामिल नहीं करना चाहिए। अन्य जानवरों और गोवंश के कटने पर बैन से किसानों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सुझाव दिया है कि किसानों और गरीबों की असुविधाओं को दूर करने के लिए गोहत्या पाबंदी के दायरे से बैल, भैंस आदि गोवंश को अलग रखना चाहिये।

    अठावले ने कहा कि गाय हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक है। देश के कुछ प्रदेशों में गोहत्या पाबंदी कानून पहले से लागू है लेकिन कुछ प्रदेशों में एेसा नहीं है। इसलिए राज्य सरकारों को गोहत्या बंदी कानून बनाकर उसका सख्ती से पालन करना चाहिये। लेकिन गोवंश को इस पाबंदी से अलग रखने की जरूरत है क्योंकि एक समय बाद गोवंश किसानों पर आर्थिक बोझ बन जाते हैं।

    धर्म की सभी दीवारों को तोड़ इस मदरसे ने चलाया गो हत्या के खिलाफ कैंपेन

     

    उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अलीजान जमीयत उल मुसलमान एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मदरसे ने पोस्टकार्ड कैंपेन चलाकर पीएम मोदी से पूरे देश में गोहत्या पर प्रतिबंध और गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है। मदरसे की यह भी मांग है कि किसी भी दूधारू पशु की हत्या नहीं होनी चाहिए। गो हत्या के खिलाफ जलाए गए इस कैंपेन का नाम मौलाना मोहम्मद अली जौहर पोस्टकार्ड कैंपेन रखा गया है। तकरीबन 6 साल से पोस्टकार्ड के जरिए कैंपेन चलाने वाले इस मदरसे के सदस्यों ने पीएम के सामने तीन मांग रखी हैं। मीट एक्पोर्ट पर पूरी तरह से प्रतिबंध, गोहत्या करने वाले बूचड़खानों पर प्रतिबंध और इस मामले को लेकर कानून बनाया जाए।

    यह भी पढ़ेंः ओडिशा: भाजपा के बड़े लक्ष्य की तैयारी का आधार बनेगा भुवनेश्वर

    यह भी पढ़ेंः कश्मीर में पनप रही आतंकी संगठन हिज्ब और लश्कर की नयी शाखा, वीडियो वायरल