Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या आप सांसद बनना चाहती हैं?' पत्रकार के सवाल पर सुधा मूर्ति ने खुद ही दिया जवाब; Video

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 12:49 PM (IST)

    सुधा मूर्ति आज महिला सशक्तिकरण का एक बेहतरीन उदाहरण हैं। पिछले कुछ सालों में वह कई कारणों से चर्चा में रही हैं। इन्हें पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। सुधा मूर्ति औद्योगिक जगत को बड़ा और सम्मानित नाम हैं। संसद भवन का दौरा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सुधा मूर्ति ने कहा कि इसके तारीफ में मेरे पास शब्द नहीं है।

    Hero Image
    सुधा मूर्ति ने संसद भवन का किया दौरा

    एजेंसी, नई दिल्ली। इंफोसिस की सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने शुक्रवार को संसद का दौरा किया। इस दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि उनका एक सपना पूरा हुआ है, वह लंबे समय से यह देखना चाहती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह सपना सच होने जैसा'

    दौरे के बाद मीडिया से बात करते हुए सुधा मूर्ति ने कहा, "संसद भवन बहुत सुंदर है। इसकी तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मैं काफी लंबे समय से देखना चाहती थी। यह सपना सच होने जैसा है।"

    उनसे पूछा गया कि क्या नया संसद भवन उन्हें पसंद आया है, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह बहुत खूबसूरत है। उनसे सवाल किया गया कि इस नई बिल्डिंग में उन्हें खास क्या लगा, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैंने पहली बार दोनों भवनों का दौरा किया है। यहां की कला, संस्कृति, भारतीय इतिहास की झलक सब कुछ बहुत सुंदर है। उन्होंने कहा, "अगर मुझे यहां पूरा घूमने के लिए एक दिन मिले, तो मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात होगी।"

    क्या राजनीति का हिस्सा बनेंगी सुधा मूर्ति

    सुधा मूर्ति से सवाल किया गया कि क्या वो राजनीति का हिस्सा बनना चाहती हैं, तो इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मैं जैसी हूं, जिस जगह हूं, वहां बेहद खुश हूं।" सुधा मूर्ति के इस जवाब पर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे।

    यह भी पढ़ें: Cash For Query Case Live: TMC नेता महुआ मोइत्रा की जाएगी सांसदी? लोकसभा में पेश हुई एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट

    कौन हैं सुधा मूर्ति?

    मालूम हो कि सुधा मूर्ति आज महिला सशक्तिकरण का एक बेहतरीन उदाहरण हैं। पिछले कुछ सालों में वह कई कारणों से चर्चा में रही हैं। इन्हें पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। सुधा मूर्ति औद्योगिक जगत को बड़ा और सम्मानित नाम हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्रेरक किस्से और जीवन जीने की कला के कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कई लोगों के लिए प्रेरणा होते हैं।

    यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के खर्च की सीमा तय करने वाली याचिका, कहा- यह नीतिगत मामला