Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS बनने के लिए भविष्य देसाई ने ठुकराया 55 लाख का पैकेज, पहले ही प्रयास में UPSC में हासिल किया 29वां रैंक

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 04:39 PM (IST)

    राजस्थान के रहने वाले भविष्य देसाई जिन्होंने अपने आत्मविश्वास के दम पर 55 लाख रुपए के पैकेज को ठुकराकर आईएएस बनने का सपना पूरा किया। भविष्य देसाई ऐसे लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं जो सिविल सेवा के क्षेत्र में कुछ अच्छा करना चाहते हैं।

    Hero Image
    भविष्य देसाई ने पहले ही प्रयास में UPSC में हासिल किया 29वां रैंक।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...। यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी। इस कहावत को सच साबित करते हैं राजस्थान के रहने वाले भविष्य देसाई, जिन्होंने अपने आत्मविश्वास के दम पर 55 लाख रुपए के पैकेज को ठुकराकर आईएएस बनने का सपना पूरा किया। भविष्य देसाई ऐसे लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो सिविल सेवा के क्षेत्र में कुछ अच्छा करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएएस अधिकारी भविष्य देसाई का जीवन परिचय

    बता दें कि भविष्य देसाई मूल रूप से राजस्थान के अजमेर के रहने वाले हैं। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई राजस्थान से ही पूरी की। भविष्य देसाई ने ज्योति स्कूल से 12वीं पास की और कानपुर आईआईटी में दाखिला लिया। कानपुर आईआईटी से उन्होंने चार वर्षीय बीटेक की डिग्री कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की। साल 2020 में उनकी स्नातक हो गई थी। भविष्य देसाई जब कानपुर में पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्होंने निश्चय किया कि वह सिविल सेवा में जाएंगे और इसके लिए संकल्पित हो गए।

    भविष्य देसाई ने 55 लाख रुपये के पैकेज को ठुकराया

    भविष्य देसाई की जब बीटेक की पढ़ाई पूरी हुई तो उन्हें गुरुग्राम-दिल्ली की एक स्टॉक मार्केटिंग कंपनी में 55 लाख रुपये की नौकरी मिली, लेकिन उन्होंने नौकरी नहीं करने का फैसला किया, क्योंकि उन्होंने अपना लक्ष्य तय कर लिया था। वह अपने यूपीएससी के फैसले पर टिके रहे और इस बड़े पैकेज को ठुकरा दिया। भविष्य देसाई यूपीएससी की तैयारी इस कदर करते थे कि उन्हें समय का कुछ पता ही नहीं चलता था, कई बार उनके माता-पिता उन्हें बोलते कि अब कुछ देर आराम कर लो।

    बचपन से ही किताबों की दुनिया में रहते थे भविष्य

    भविष्य देसाई को बचपन से ही किताबों से काफी लगाव था। वह हमेशा किताबों की दुनिया में घुसे रहते थे। इसका फायदा उन्हें अपनी यूपीएससी की तैयारी में मिला। भविष्य के मुताबिक, जब उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की, तो उन्हें जानकारी थी कि कौन-कौन सी किताबों को पढ़ना है। उन्होंने अपना ध्यान केंद्रित करते हुए केवल कुछ किताबों को ही अपनी तैयारी का आधार बनाया और चुनी गई किताबों का ठीक तरह से अध्ययन किया। इन किताबों का अध्य्यन करके भविष्य देसाई ने अपना सपना पूरा किया।

    मेहनत और लगन ने पहले प्रयास में दिलाई सफलता

    बता दें कि भविष्य देसाई ने अपनी पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना ली थी। क्योंकि, वह अपनी पढ़ाई के दौरान किसी तरह की रुकावट नहीं चाहते थे। इसके लिए उन्होंने स्मार्टफोन से दूरी बना ली थी। भविष्य देसाई ने अपनी तैयारी के लिए एक टाइम टेबल बनाया था। वह उस टाइम टेबल के माध्यम से तैयारी किया करते थे। पढ़ाई के शेड्यूल को लेकर वह काफी अनुशासित थे। यही वजह रही कि ठीक तरह से कड़ी मेहनत करने की वजह से उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी 2021 की सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में 29वां रैंक हासिल किया।

    भविष्य देसाई की कहानी से हमें पता चलता है कि अगर हम किसी चीज को लेकर संकल्पित हैं तो वह जरूर हासिल हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें: Fact Check: ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दिल्ली में प्रवेश के बाद राहुल गांधी पहले मंदिर गए थे और बाद में दरगाह

    ये भी पढ़ें: भुरभुरी मिट्टी, खराब ड्रेनेज सिस्टम और अनियंत्रित निर्माण से हुआ भू-धंसाव, पहाड़ के अन्य शहर भी इसकी चपेट में