अभी भी तय नहीं F-35B की रवानगी, केरल में धूल फांक रहा ब्रटिश रॉयल नेवी का विमान
ब्रिटिश नौसेना का एफ-35 लड़ाकू विमान जो हाइड्रोलिक वाल्व की विफलता के कारण केरल में आपातकालीन लैंडिंग के बाद फंसा हुआ था उसे तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के हैंगर में ले जाया गया है। विमान 14 जून को उतरा था। अधिकारियों के अनुसार विमान की रवानगी की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

एएनआई, तिरुअनंतपुरम। ब्रिटिश नौसेना का एफ-35 लड़ाकू विमान को सोमवार को तिरुअनंतपुरम हवाई अड्डे के एक हैंगर में ले जाया गया। विमान 14 जून को आपातकालीन लैंडिंग के बाद से हाइड्रोलिक वाल्व की विफलता के कारण केरल में जमीन पर खड़ा था।
अधिकारियों ने बताया कि विमान के रवाना होने की तारीख अभी तय नहीं है। ब्रिटेन के विमानवाहक पोत एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स से संचालित लड़ाकू विमान भारतीय 14 जून को एडीआईजेड के बाहर नियमित उड़ान भर रहा था, तभी उसने तिरुअनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरने का अनुरोध किया, जिसे आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मिली थी।
कई दिनों तक हवाई अड्डे पर ही खड़ा रहा विमान
भारतीय वायु सेना ने सभी आवश्यक सहायता प्रदान की और ईंधन भरने में भी मदद की। ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स की एक तकनीकी टीम इसकी मरम्मत के लिए पहुंची थी और लड़ाकू विमान कई दिनों तक हवाई अड्डे पर खड़ा रहा। बाद में इसे एअर इंडिया के हैंगर में ले जाया गया।
एफ-35बी अत्यधिक उन्नत स्टेल्थ जेट हैं, जिन्हें लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित किया गया है, और ये अपनी छोटी उड़ान के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़ें: आखिरकार घर वापसी को तैयार हुआ ब्रिटिश फाइटर जेट F-35, पांच हफ्ते से केरल में मरम्मत का कर रहा था इंतजार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।