आखिरकार घर वापसी को तैयार हुआ ब्रिटिश फाइटर जेट F-35, पांच हफ्ते से केरल में मरम्मत का कर रहा था इंतजार
British F-35B Fighter Jet केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पिछले पांच हफ्तों से खड़ा ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B जंगी जहाज कल उड़ान भरेगा। हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी जिसे अब ठीक कर लिया गया है। उड़ान के लिए आखिरी मंजूरी मिल गई है। ब्रिटिश और स्थानीय तकनीशियनों ने मरम्मत में दिन-रात मेहनत की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पिछले पांच हफ्तों से खड़ा ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B जंगी जहाज आखिरकार कल उड़ान भरेगा।
इस जहाज को हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी की वजह से आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी, मगर अब खराबी को ठीक कर लिया गया है। मंगलवार को उड़ान के लिए आखिरी मंजूरी भी मिल चुकी है।
इस फाइटर जेट की मरम्मत में ब्रिटिश और स्थानीय तकनीशियनों ने दिन-रात मेहनत की। अब यह पूरी तरह तैयार है कि अपने मिशन को फिर से शुरू करे।
यह भी पढ़ें: 'थोड़ी तो मर्यादा रखिए... वो आज भी जस्टिस वर्मा हैं', वकील की किस बात पर नाराज हुआ सुप्रीम कोर्ट?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।