Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपनी हरकत से बाज आ जाओ...', सीजफायर उल्लंघन को लेकर भारत ने पाकिस्तान को चेताया; हॉटलाइन पर हुई बातचीत

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Wed, 30 Apr 2025 06:04 PM (IST)

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते को देखते हुए और पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने को लेकर भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने कल हॉटलाइन पर बातचीत की। भारत ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी दी।

    Hero Image
    भारत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा पार गहराते तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) की मंगलवार को हुई हाटलाइन पर बातचीत में भारत ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से बिना उकसावे के की जा रही गोलीबारी को लेकर सख्त लहजे में बाज आने का संदेश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीएमओ की हर मंगलवार को होती है बातचीत

    जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पिछले करीब हफ्ते भर से पाकिस्तानी सेना रोज रात में बिना उकसावे के फायरिंग कर रही है जिसका भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है। सैन्य टकराव की बढ़ती आशंकाओं के बीच दोनों देशों के डीजीएमओ की इस बातचीत में पाकिस्तान को फायरिंग की घटनाओं का ब्यौरा देते हुए सख्त लहजे में आगाह किया गया।

    सूत्रों ने दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह रूटीन चर्चा थी और प्रत्येक मंगलवार को डीजीएमओ में हॉटलाइन पर संपर्क होता है। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर फायरिंग की घटनाएं नहीं रोकी गई है।

    सीमा पार पाक चौकियों से की गई फायरिंग

    सेना के अनुसार 29-30 अप्रैल की रात भी पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना के जवानों ने इसके अनुरूप ही तत्काल इसका माकूल जवाब दिया।

    भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

    सेना के मुताबिक इसके साथ ही बारामुल्ला और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा के पार और परगवाल सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार उनकी चौकियों से भी पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी जिसका भी भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब देने में कसर नहीं छोड़ी।

    Pahalgam Attack: युद्ध के डर से 'गायब' हो गए पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल मुनीर? सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़