Pahalgam Attack: युद्ध के डर से 'गायब' हो गए पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल मुनीर? सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
Pahalgam Attack सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट और मीम्स वायरल हो रहे हैं जिसमें बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर देश छोड़कर भाग गए हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पोस्ट किया है कि सेना प्रमुख या तो अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग गए हैं या रावलपिंडी में एक बंकर में छुपे हुए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। भारत सरकार ने पहले ही सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में हाई लेवल मीटिंग हो रही है। पाकिस्तान को डर है कि भारत सैन्य कार्रवाई कर सकते हैं। इसी बीच ऐसी खबरें सामने आ रही है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख सैयद आसिम मुनीर देश छोड़कर भाग गए हैं।
सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट और मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर देश छोड़कर भाग गए हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पोस्ट किया है कि सेना प्रमुख या तो अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग गए हैं या रावलपिंडी में एक बंकर में छुपे हुए हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट प्लेटफॉर्म एक्स पर हैशटैग #MunirOut ट्रेंड भी कर रहा है।
भारत जल्द ही पाकिस्तान पर हमला कर सकता है:अताउल्लाह तरार
पाकिस्तान के संघीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने एक बयान जारी कर नया दावा किया है। अताउल्लाह तरार ने दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास 'विश्वसनीय खुफिया जानकारी' है, जो कहती है कि भारत अगले 24-36 घंटे के भीतर पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करने की योजना बना रहा है।
तरार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम घटना में संलिप्तता के निराधार और मनगढ़ंत आरोपों के बहाने अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का इरादा बना लिया है।"
पोस्ट में उसने आगे लिखा, "पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट के दर्द को सही मायने में समझता है। हमने दुनिया में कहीं भी इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में इसकी हमेशा निंदा की है।"
पीएम मोदी ने दी सेना को खुली छूट
बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री ने सात लोक कल्याण मार्ग यानी अपने आवास पर उच्चस्तरीय रणनीतिक बैठक की इस बैठक में तीनों आर्मी प्रमुख, सीडीएस,एनएसए अजीत डोभाल मौजूद थे।
इस बैठक में पीएम मोदी ने देश की सेनाओं की सामरिक क्षमता में संपूर्ण भरोसा जताते हुए कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है।
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में कार्रवाई किए जाने के विकल्पों पर सैन्य नेतृत्व से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौन से हों और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।