Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru Stampede: ' सभी जोश में थे, हम लोगों पर लाठी...' चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर क्या बोले डीके शिवकुमार?

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 07:00 PM (IST)

    Bengaluru Stampede आरसीबी विक्ट्री परेड (RCB Victory Parade) से पहले बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो हई। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला है। बता दें कि आईपीएल फे फानल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हरा दिया। आरसीबी पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी है।

    Hero Image
    RCB Victory Parade से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bengaluru Stampede। आरसीबी विक्ट्री परेड (RCB Victory Parade) से पहले बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। समाचार एजेंसी रॉयटर ने टीवी चैनलों के हवाले से जानकारी दी है कि भगदड़ में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आईपीएल फे फानल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हरा दिया। आरसीबी पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी है। थोड़ी देर में कर्नाटक विधानसभा से चिन्नास्वामी स्टेडियम आरसीबी परेड निकलने वाली है। 

    हजारों की तादाद में चिन्नास्वामी पहुंचे RCB फैंस 

    घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हादसे के पीछे की वजह आयोजकों की लापरवाही बताई जा रही है। हजारों की तादाद में आरसीबी फैंस जीत का जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर मौजूद हैं। मंगलवार रात से ही आरसीबी फैंस जीत का जश्न मना रहे हैं।

    हम लोगों पर लाठी चार्ज नहीं कर सकते: डीके शिवकुमार

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भगदड़ को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा,"मौत को लेकर कुछ भी पुष्टि नहीं कर सकते। हमने 5,000 से अधिक कर्मियों की व्यवस्था की थी। यह एक युवा उत्साही भीड़ है, हम लाठी चार्ज नहीं कर सकते।"

    यह भी पढ़ें: RCB Victory Parade: डीके शिवकुमार ने एयरपोर्ट पर किया Virat Kohli का भव्य स्वागत, विधानसभा के बाहर फैंस का भारी हुजूम; देखें वीडियो