SSC CGL 2025: सीजीएल परीक्षा में सिस्टम हैकिंग की कोशिश, एसएससी ने जारी की चेतावनी
कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएलई परीक्षा के दौरान कुछ केंद्रों पर सिस्टम हैक करने की कोशिशों का पता लगाया है और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। 12 सितंबर से शुरू हुई यह परीक्षा 26 सितंबर तक चलेगी जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार की निगरानी की जा रही है। आयोग ने कहा है कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और परीक्षा केंद्रों पर भी नजर रखी जा रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई) के दौरान कुछ केंद्रों पर उम्मीदवारों के सिस्टम को हैक करने के प्रयासों का पता लगाया है। एसएससी ने हैकिंग में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 12 सितंबर से शुरू हुई सीजीएल परीक्षा 26 सितंबर तक चलेगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र में प्रत्येक उम्मीदवार की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।
एसएससी को डिजिटल सुरक्षा सिस्टम के माध्यम से पता चला है कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों के सिस्टम पर नियंत्रण और हैकिंग के प्रयास किए जा रहे हैं। आयोग ने कहा कि ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाई
आयोग द्वारा 17 सितंबर के नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा प्रक्रिया के पूरा होने के बाद, साक्ष्यों के आधार पर, ऐसे अनियमितताओं में शामिल उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने से प्रतिबंधित किया जाएगा। आवश्यक आपराधिक कार्यवाही भी शुरू की जा सकती है। परीक्षा केंद्रों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जो ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देते पाए जाएंगे।
आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को चेताया है कि वे किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचें। एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएलई देश की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा के जरिये सरकारी विभागों में विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती की जाती है।
अभ्यर्थियों की मदद के लिए फीडबैक माड्यूल लांच
एसएससी ने अपनी वेबसाइट पर फीडबैक माड्यूल लांच किया है। इसके जरिये अभ्यर्थी शिकायत करने के साथ अपने सुझाव भी दे सकते हैं। प्राप्त सुझावों के आधार पर उचित कार्रवाई की जा रही है। एसएससी ने कहा है सीजीएलई कुछ केंद्रों पर कुछ तकनीकी व्यवधानों के बावजूद देश भर में सुचारू रूप से आयोजित की जा रही है।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- SSC CGL को लेकर आ गया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, कुछ केंद्रों पर इस तरह होगा एग्जाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।