Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL को लेकर आ गया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, कुछ केंद्रों पर इस तरह होगा एग्जाम

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:02 AM (IST)

    कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा 2025 शुक्रवार से शुरू हो रही है जो 26 सितंबर तक चलेगी। इस बार एसएससी ने परीक्षा को सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ नए प्रयोग किए हैं। पहली बार चुनिंदा केंद्रों पर परीक्षा लैपटॉप पर कराई जाएगी। आयोग ने एक विशेष फीडबैक पोर्टल भी शुरू किया है जहां अभ्यर्थी परीक्षा संबंधी अपने अनुभव और सुझाव साझा कर सकेंगे।

    Hero Image
    SSC CGL को लेकर आ गया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, कुछ केंद्रों पर इस तरह होगा एग्जाम

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा 2025 शुक्रवार से आरंभ हो रही है, जो 26 सितंबर तक चलेगी। इस बार परीक्षा को और सुविधाजनक बनाने के लिए एसएससी ने कुछ नए प्रयोग किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार चुनिंदा केंद्रों विशेषकर कोलकाता में परीक्षा लैपटाप पर कराई जाएगी। आयोग का मानना है कि इससे भविष्य में सीजीएल और अन्य परीक्षाओं को एक ही पाली (सिंगल शिफ्ट) में कराने का मार्ग प्रशस्त होगा। चेयरमैन ने अपील की है कि अभ्यर्थी किसी भी तकनीकी समस्या से घबराएं नहीं।

    किसी भी गड़बड़ी पर सिस्टम तुरंत बदला जाएगा और समय की कोई हानि नहीं होगी। एसएससी के प्रतिनिधि हर केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही आयोग ने एक विशेष फीडबैक पोर्टल भी शुरू किया है, जहां अभ्यर्थी परीक्षा संबंधी अपने अनुभव और सुझाव सीधे आयोग के साथ साझा कर सकेंगे। सीजीएल 2025 के लिए करीब 28 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।