Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wrestlers Protest: खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआइ की सभी गतिविधियां रोकीं, अतिरिक्त सहायक सचिव विनोद निलंबित

    By Abhishek TripathiEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 04:46 AM (IST)

    खेल मंत्रालय ने बृजभूषण पर लगे यौन शोषण और डब्ल्यूएफआइ में कुप्रबंधन के आरोपों की जांच को लेकर निगरानी समिति के आधिकारिक रूप से गठित होने तक कुश्ती संघ की सभी गतिविधियां निलंबित कर दीं। जांच पूरी होने तक यही समिति कुश्ती संघ का दैनिक कार्य भी संभालेगी। Photo ANI

    Hero Image
    खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआइ की सभी गतिविधियां रोकीं, अतिरिक्त सहायक सचिव विनोद निलंबित

    अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर में हुईं दो मैराथन बैठक के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने शुक्रवार देर रात जंतर-मंतर पर चल रहा धरना तो खत्म कर दिया था, लेकिन शनिवार को अध्यक्ष के अपने गढ़ गोंडा में शुरू हुए सीनियर नेशनल ओपन रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट के उद्घाटन में पहुंचने के बाद उनके तेवर फिर कड़े हो गए। इसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एक्शन में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआइ की सभी गतिविधियां रोकीं

    खेल मंत्रालय ने बृजभूषण पर लगे यौन शोषण और डब्ल्यूएफआइ में कुप्रबंधन के आरोपों की जांच को लेकर निगरानी समिति के आधिकारिक रूप से गठित होने तक कुश्ती संघ की सभी गतिविधियां निलंबित कर दीं। जांच पूरी होने तक यही समिति कुश्ती संघ का दैनिक कार्य भी संभालेगी। इसके साथ ही 21 से 23 जनवरी तक होने वाले सीनियर नेशनल टूर्नामेंट को भी निलंबित कर दिया गया।

    अतिरिक्त सहायक सचिव विनोद निलंबित

    इसमें भाग ले रहे प्रतिभागियों का प्रवेश शुल्क वापस किया जाएगा। वर्ष 2002 से डब्ल्यूएफआइ के सहायक सचिव विनोद तोमर को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पहलवानों ने तोमर पर भी अवैध रूप से 18 से 20 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया था।

    पहलवानों ने समझौता को लेकर कहा- 

    ओलिंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और एशियन गेम्स पदक विजेता विनेश फौगाट सहित विरोध कर रहे पहलवानों का कहना है कि खेल मंत्रालय के साथ हुए समझौते में यह तय हुआ था कि जांच होने तक बृजभूषण डब्ल्यूएफआइ के दैनिक कार्यों से खुद को अलग रखेंगे, लेकिन शनिवार सुबह ही वह टूर्नामेंट के उद्घाटन में पहुंच गए। यही नहीं हमारे साथ धरना दे रहे पहलवान भी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाए हैं। इसके बाद खेल मंत्री ने ये कार्रवाई करके यह सुनिश्चित किया कि पहलवान दोबारा धरना नहीं दें। कुश्ती संघ को चलाने में मनमानी और यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए समिति के नामों पर चर्चा हो रही है। इसकी घोषणा रविवार को की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें: सस्ता डाटा के मामले में भारत पांचवें नंबर पर, डिजिटल ट्रांजेक्शन में नंबर 1, ऑनलाइन शिक्षा 170% बढ़ी

    यह भी पढ़ें: Fact Check: भोपाल में चंद्रशेखर आजाद के आंदोलन में अक्षय कुमार के शामिल होने का फर्जी दावा वायरल