Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पाइसजेट विमान की खिड़की का फ्रेम हवा में उखड़ा, एक यात्री ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर उठाए सवाल

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 03 Jul 2025 07:02 AM (IST)

    गोवा से पुणे के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के विमान की खिड़की का फ्रेम बीच हवा में ही उखड़ गया। गनीमत रहा कि यात्रियों की सुरक्षा पर इसका असर नहीं पड़ा। एयरलाइन ने कहा कि मानक रखरखाव प्रक्रियाओं के अनुसार पुणे हवाई अड्डे पर विमान उतरने के बाद फ्रेम को ठीक कर दिया गया। स्पाइसजेट ने अन्य विवरण साझा नहीं किए।

    Hero Image
    स्पाइसजेट विमान की खिड़की का फ्रेम हवा में उखड़ा (फोटो- सोशल मीडिया)

     पीटीआई, मुंबई। गोवा से पुणे के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के विमान की खिड़की का फ्रेम बीच हवा में ही उखड़ गया। गनीमत रहा कि यात्रियों की सुरक्षा पर इसका असर नहीं पड़ा।

    एयरलाइन ने कहा कि मानक रखरखाव प्रक्रियाओं के अनुसार, पुणे हवाई अड्डे पर विमान उतरने के बाद फ्रेम को ठीक कर दिया गया। स्पाइसजेट ने अन्य विवरण साझा नहीं किए।

    एयरलाइन ने कहा कि विमान के उतरने के बाद फ्रेम को ठीक कर दिया गया

    एयरलाइन ने कहा कि क्यू 400 विमान में एक खिड़की का फ्रेम उड़ान के दौरान ढीला हो गया और उखड़ गया। हालांकि, पूरी उड़ान के दौरान केबिन का दबाव सामान्य रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उखड़ा हुआ हिस्सा इंटीरियर विंडो असेंबली था। यह शेड के तौर पर लगाया गया था। इससे किसी तरह से विमान की सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पाइसजेट ने कहा कि क्यू400 विमान में खिड़कियों के कई स्तर लगे हैं, जिनमें एक मजबूत, दबाव सहने वाला बाहरी शीशा भी शामिल है, जिससे सुनिश्चित होता है कि यात्रियों की सुरक्षा को कभी खतरा न हो। यहां तक कि सतही घटक के ढीले होने की अप्रत्याशित घटना में भी कोई खतरा नहीं होगा।

    एक यात्री ने उखड़ी हुई खिड़की का वीडियो पोस्ट किया

    इंटरनेट मीडिया एक्स पर विमान की उड़ान योग्यता पर सवाल उठाते हुए एक यात्री ने उखड़ी हुई खिड़की का वीडियो पोस्ट किया। यात्री ने विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए को टैग कर