Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पाइसजेट के विमान में आई खराबी, कोच्चि में Emergency Landing, जेद्दाह से आ रही थी फ्लाइट

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 02 Dec 2022 08:35 PM (IST)

    नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जानकारी दी कि जेद्दा से कोझिकोड जाने वाली स्पाइसजेट के विमान की कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हाइड्रोलिक खराबी के बाद विमान को कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा। गनीमत है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

    Hero Image
    जेद्दा से कोझिकोड जाने वाली स्पाइसजेट के विमान की हुआ इमरजेंसी लैंडिंग।

    कोच्चि, एजेंसी। जेद्दा से कोझिकोड जाने वाली स्पाइसजेट के विमान की कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जानकारी दी कि हाइड्रोलिक खराबी के बाद विमान को कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनीमत है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। अधिकारी ने बताया कि स्पाइसजेट की विमान संख्या SG-306 जो कोझिकोड़े जा रहा था। विमान की लैंडिंग को लेकर कोच्चि एयरपोर्ट पर आज शाम 6.27 बजे इमरजेंसी घोषित कर दिया गया था. शाम 7.19 पर विमान के सफलता से लैंडिंग के बाद कोच्चि एयरपोर्ट पर लगाए गए इमरजेंसी को हटा लिया गया।

    कुछ दिनों पहले विस्तारा एयरलाइन्स की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग 

    बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर मेडीकल इमर्जेंसी लेंडिंग कराई गई। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुक्रवार को शाम विस्तारा एयरलाइन्स का विमान यूके 781 अपने निर्धारित समय शाम के 05:50 बजे से 45 मिनट की देरी से शाम 6:35 बजे 156 यात्रियो को लेकर भूवनेश्वर के लिए उड़ान भरी थी। कुछ दिनों पहले गोवा से निकलने वाली स्पाइसजेट की उड़ान की भी हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी।