Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIR रोकने के लिए गायत्री प्रजापति ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Mon, 20 Feb 2017 05:53 PM (IST)

    एक चुनावी रैली में गायत्री प्रजापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश कह रहा है कि कोर्ट मेरी बात सुने और मुझे न्याय दे।

    FIR रोकने के लिए गायत्री प्रजापति ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

    नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में मंत्री गायत्री प्रजापति ने आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके अपने खिलाफ गैंगरेप और यौन शोषण के मामले में एफआइआर दर्ज करने के फैसले पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही चुनावी माहौल के मद्देनजर गायत्री प्रजापति जनता के बीच जाकर अपने को पाक-साफ बताने की कोशिश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक चुनावी रैली में गायत्री प्रजापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश कह रहा है कि कोर्ट मेरी बात सुने और मुझे न्याय दे। बता दें कि गायत्री प्रजापति के खिलाफ गैंगरेप और यौन शोषण के मामले की जांच लखनऊ के आलमबाग सर्किल ऑफिसर करेंगे। वहीं पुलिस की ओर से पीड़िता को पूरी सुरक्षा देने की बात कही गयी।

    यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्टः सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश मामले में फैसला सुरक्षित

    गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने इस सिलसिले में यूपी पुलिस से एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट भी मांगी है। चित्रकूट की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ गायत्री प्रजापति ने गैंगरेप किया और अश्लील तस्वीरें भी खींची। महिला का आरोप है कि इन्हीं तस्वीरों के बल पर उसे डराया गया और कई बार यौन शोषण के लिए मजबूर किया गया।

    यह भी पढ़ें: SC ने अखिलेश सरकार की समाजवादी पेंशन स्कीम को बताया 'सुंदर योजना'