Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी से मिले नागार्जुन, नहीं करेंगे प्रचार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Mar 2014 03:19 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री के. चिरंजीवी के अभिनेता भाई पवन कल्याण के बाद अब एक और तेलुगु अभिनेता नागार्जुन ने भी भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मुलाकात ...और पढ़ें

    Hero Image

    अहमदाबाद। केंद्रीय मंत्री के. चिरंजीवी के अभिनेता भाई पवन कल्याण के बाद अब एक और तेलुगु अभिनेता नागार्जुन ने भी भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हालांकि, नागार्जुन ने भाजपा या किसी अन्य पार्टी के लिए प्रचार करने से इन्कार कर दिया?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद में सोमवार शाम मोदी के साथ घंटे भर चली बैठक के बाद तेलुगु फिल्मों के स्टार नागार्जुन ने कहा कि भाजपा नेता एम. वेंकैया नायडू के आग्रह पर उन्होंने मोदी से मुलाकात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है। नागार्जुन ने इन अटकलों को भी खारिज किया कि मोदी से मुलाकात के पीछे उनका मकसद अपनी पत्नी अमला के लिए आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा लोकसभा सीट के लिए भाजपा का टिकट हासिल करना था। उन्होंने कहा कि वह मोदी की नीतियों और विचारधारा से प्रभावित हैं। मोदी के नेतृत्व में गुजरात ने काफी तरक्की की है। नागार्जुन की गिनती तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के शीर्ष अभिनेताओं में होती है। वह मशहूर अभिनेता ए. नागेश्वर राव के बेटे हैं।

    नागार्जुन से पहले केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण ने मोदी से मुलाकात कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी थी। पवन ने जनसेना नाम की एक पार्टी बनाई है और माना जा रहा है कि वह राजग में शामिल हो सकते हैं। आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति के चुनाव अभियान प्रभारी चिरंजीव ने अपने भाई के राजनीति में आने का स्वागत करते हुए कहा कि वह राजनीति में सामाजिक न्याय के लिए युवाओं को आमंत्रित करते हैं।

    पढ़ें : कश्मीर में भी मोदी चुनावी मुद्दा