Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, पत्नी गीतांजलि ने दायर की याचिका

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 09:10 AM (IST)

    केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पत्नी गीतांजलि आंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। अनुच्छेद 32 के तहत दायर इस याचिका में वांगचुक की हिरासत को चुनौती दी गई है। वांगचुक को लद्दाख में राज्य की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था।

    Hero Image
    सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख हिंसा मामले में गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

    दरअसल, सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने अपने पति की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत गुरुवार को कोर्ट में रिट याचिका दायर की थी।

    इससे पहले 26 सितंबर को लद्दाख में राज्य की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत सोनम वांगचुक को हिरासत में लिया गया था।

    पत्नी की सोनम की रिहाई की मांग

    गौरतलब है कि गीतांजलि अंगमो ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के माध्यम से अपने पति की रिहाई की मांग की है। वर्तमान में सोनम वांगचुक राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद हैं। इस याचिका में उठाए गए आधारों की जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि दशहरा की छुट्टियों के बाद 6 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के दोबारा खुलने पर इस मामले की तत्काल सुनवाई हो सकती है। वांगचुक एक नवप्रवर्तक और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता हैं और लद्दाख में पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों पर एक प्रमुख आवाज रहे हैं। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- Battle Of Galwan की शूटिंग के बीच सलमान खान ने लद्दाख के उपराज्यपाल से की मुलाकात, मिली खूबसूरत भेंट

    यह भी पढ़ें- लेह में सोनम वांगचुक के आंदोलन में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, BJP ऑफिस और CRPF की गाड़ी में लगाई आग; 4 की मौत