Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या राज कुशवाहा सोनम का मोहरा था, कोई और है मास्टरमाइंड? राजा रघुवंशी मर्डर केस में आया ट्विस्ट

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 09:46 AM (IST)

    इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आया है। आशंका है कि सोनम रघुवंशी ने राज कुशवाह को राजा को मारने के लिए मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया। राज के फोन में सोनम का नंबर सोनम दीदी नाम से सेव था। पुलिस को जांच में चार संदिग्ध बैंक अकाउंट भी मिले हैं जिनमें लाखों का लेनदेन हुआ है। संदेह है इस मामले में मुख्य किरदार कोई और है।

    Hero Image
    सोनम दीदी के नाम से सेव था राजा के फोन में नंबर

    जेएनएन, इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सोनम रघुवंशी को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। आशंका है कि सोनम ने राज कुशवाह को राजा को मारने के लिए मोहरे की तरह इस्तेमाल किया, लेकिन इस पूरी घटना में असली किरदार कोई और हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज के फोन में सोनम का मोबाइल नंबर सोनम दीदी के नाम से सेव था। घर पर भी फोन आने पर दीदी बोलकर ही संबोधित करता था। सोनम से सिर्फ काम के सिलसिले में उसकी बात होती थी। ऐसा सोनम के भाई गोविंद ने भी अपने बयान में बताया है। स्वजनों ने भी कहा है कि वह सोनम दीदी कहकर ही संबोधित करता था।

    मुख्य किरदार कौन है फिर?

    ऐसे में किसी को ये बात रास नहीं आ रही कि दोनों प्रेमी हैं। इन तमाम बातों से संदेह पैदा होता है कि इस मामले में मुख्य किरदार कोई और हो सकता है और राज को सोनम ने सिर्फ मोहरा बनाया हो। पुलिस की जांच की जद में चार संदिग्ध बैंक अकाउंट भी मिले हैं। जिनमें लाखों रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ है।

    राज से बिजनेस संबंधित काम करवाती थी सोनम

    इसमें एक करंट अकाउंट भी है। चारों खाते देवास के जितेंद्र रघुवंशी के नाम के हैं। पता चला है कि राज से सोनम बिजनेस संबंधित सारे काम लेती थी। यहां तक कि हवाला का पूरा काम भी राज ही देखता था। इसी संबंध में दोनों की बात होती थी। इन्कार नहीं किया जा सकता कि राज की जगह कोई तीसरा व्यक्ति सोनम के संपर्क में हो।

    यह भी पढ़ें: शातिर सोनम से सच उगलवाने के लिए पुलिस ने चली थी ये चाल, राज का नाम सुनते ही बता दी पूरी बात