Sonam Raghuvanshi Case: सोनम ने राजा की हत्या के बाद की थी ये बड़ी गलती, पुलिस को मिला Direct सुराग और फिर फंस गए सब
Sonam Raghuvanshi Latest News एसआईटी ने आज कई जगहों का दौरा किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने राजा की हत्या कैसे की थी। एसआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि हम व्यूपॉइंट पर गए और पता लगाया कि हत्या से ठीक पहले कौन कहां खड़ा था। राजा पर तीन वार किए गए थे पहला विशाल ने दूसरा आनंद ने और आखिरी वार आकाश ने किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघायल पुलिस रोज नए-नए खुलासे कर रही है। मेघायल पुलिस और एसआईटी इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी से लगातार पूछताछ कर रही है। मंगलवार को मेघालय पुलिस ने घटना स्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट किया।
बुधवार को मेघालय हनीमून हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब सोनम रघुवंशी ने तीन हत्यारों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की और अपने व्हाट्सएप मैसेज चेक करने के लिए फोन का नेट चालू किया।
सोनम के पास चार फोन
सोनम के पास चार मोबाइल फोन थे। पुलिस ने बताया कि तीनों हत्यारों के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करने के बाद सोनम ने अपना फोन तोड़ दिया था और उसे फेंक दिया था। सोनम जब इंदौर आई तो उसने अपने फोन में व्हाट्सएप ऐक्टिव किया। जिसकी वजह से सोनम की जनकारी पुलिस को मिल गई। सोनम के अन्य तीन मोबाइल फोन अभी भी गायब हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
कैसे खुला सोनम का राज
- इंदौर पहुंचने के बाद सोनम ने अपना सिम कार्ड ऐक्टिव किया और व्हाट्सएप मैसेज चेक करने के लिए फोन का नेट चालू कर दिया। पुलिस ने बताया कि सोनम के पास चार फोन थे, राजा की हत्या के बाद एक फोन उसने तो दिया था।
- लेकिन जब वह वापस इंदौर आई तो उसने अपने फोन में उसी नंबर से व्हाट्सएप ऐक्टिव कर लिया। पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई।
- सोनम ने गिरफ्तारी के बाद अभी तक यह नहीं बताया कि उसके बाकी फोन कहां हैं। पुलिस अभी भी सोनम रघुवंशी से पूछताछ कर रही है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में तीनों फोन की तलाश चल रही है।
कॉन्ट्रैक्ट किलर ने की राजा की हत्या
मेघालय पुलिस ने मंगलवार को सोनम और अन्य आरोपियों के साथ वेई सॉडोंग फॉल्स के पास क्राइम सीन रिक्रिएट किया। पुलिस ने बताया कि राजा रघुवंशी को सोनम के इशारे के बाद किराए पर लिए गए तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर ने मारा था। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मावलखियात से लेकर वेई सावडोंग फॉल्स के पार्किंग एरिया तक कई जगहों की तलाशी ली।
दूसरे चाकू की तलाश
पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा, 'हम उस जगह गए जहां हत्या हुई थी और हमने पता लगाया कि प्रत्येक व्यक्ति की स्थिति क्या थी और उन्होंने उस पर कैसे हमला किया। वास्तव में उनके पास दो अलग-अलग चाकू थे और दोनों का इस्तेमाल किया गया था। हम दूसरे चाकू की तलाश कर रहे हैं।'
मेघालय पुलिस की एक टीम इंदौर में
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनम रघुवंशी ने पहले ही अपराध कबूल कर लिया है। हमने क्राइम सीन को फिर से रिक्रिएट किया। वह कहां खड़ी थी, उसकी भूमिका क्या थी, सब कुछ सामने आया। तीनों लोगों ने राजा रघुवंशी की हत्या की और सोनम वहां खड़ी थी। हत्या के बाद तीनों ने राजा के शव को फेंक दिया। यह सब पहले से प्लान था। उनमें से कोई भी पहले मेघालय नहीं गया था। जांच जारी रखने के लिए मेघालय पुलिस की एक टीम इंदौर में भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।