Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Raghuvanshi: तो क्या सोनम ने ही खाई में फेंका था राजा का शव? SIT के सामने खुले कई राज; अल्बर्ट ने बताई स्कूटर वाली बात

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 11:54 PM (IST)

    Sonam Raghuvanshi News इंदौर की सोनम रघुवंशी ने हनीमून पर पति राजा की हत्या कर दी। एसआईटी पूछताछ में सोनम ने राज के माध्यम से हत्या करने की बात कबूली। पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आठ दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपियों को इंदौर बिहार गुवाहाटी और गाजीपुर ले जाया जाएगा। सोनम के भाई ने कहा कि सोनम दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए।

    Hero Image
    तो क्या सोनम ने ही खाई में फेंका था राजा का शव?

    जेएनएन, इंदौर। हनीमून पर पति राजा रघुवंशी की हत्या कर शव खाई में फेंकने वाली सोनम रघुवंशी ने विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने अपराध कबूल कर लिया है। सोनम ने राज के माध्यम से राजा की हत्या करने की पुष्टि की है। एसआईटी ने बुधवार को शिलांग की स्थानीय कोर्ट में पेश कर पांचों आरोपितों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआईटी ने कहा कि आरोपितों को इंदौर, बिहार, गुवाहाटी और गाजीपुर लेकर जाना है। एसपी (शिलांग) विवेक सिम ने बताया कि सोनम को गाजीपुर से और राज कुशवाह (कछवाह), विशाल उर्फ विक्की, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को इंदौर से शिलांग लाया गया है। बुधवार सुबह एसआईटी ने पांचों आरोपितों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की।

    मंगलवार रात तक गुमराह कर रही सोनम ने राज के सामने आते ही सिलसिलेवार घटना बता दी। इसके बाद पुलिस पांचों आरोपितों को एडीजे कोर्ट ले जाया गया। शिलांग में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है। स्थानीय नागरिक आरोपितों को देखना चाहते हैं। शिलांग के सदर थाना और कोर्ट परिसर में सैकड़ों लोग जमा हो गए। स्थिति संभालने के लिए ब्लैक कमांडो तैनात करने पड़े।

    एसआईटी ने कोर्ट से कहा कि आरोपितों से मोबाइल, सिमकार्ड, फोन, ज्वेलरी और नकदी बरामद करना शेष है। उक्त सामग्री के लिए सभी आरोपितों को इंदौर, बिहार, गाजीपुर ले जाना पड़ेगा। राजा की हत्या में प्रयुक्त हथियार (डाव) गुवाहाटी से खरीदा गया था। तस्करी के लिए आरोपितों को गुवाहाटी भी ले जाया जाएगा।

    दो गाइड और स्कूटर वाले ने थाने की शिनाख्त

    एसआईटी ने बुधवार शाम गाइड अल्बर्ट पीडी और भावान साई नामक गाइड से भी थाने में शिनाख्त करवाई। अल्बर्ट ने कहा कि तीनों आरोपित, सोनम व राजा को देखा था। भावान साई ने भी ले जाने की पुष्टि की। इसके बाद आरोपितों ने स्कूटर किराए पर देने वाले दो लोगों को बुलाया। एक ने राजा और दूसरे ने आरोपितों को स्कूटर देना स्वीकारा।

    राजा की मां से मिला सोनम का भाई गोविंद

    बुधवार को सोनम का भाई गोविंद सहकार नगर स्थित राजा रघुवंशी के घर पहुंचा। गोविंद सीधे राजा की मां उमा से गले मिला और फूट-फूटकर रोया। गोविंद ने कहा, मुझे राजा की मौत का दुख है। सोनम की गिरफ्तारी का कोई अफसोस नहीं है। उसने कहा, सोनम दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। राज और सोनम के प्रेम प्रसंग पर उसने कहा, मुझे इस बारे में कोई पता नहीं था। वह हमेशा दीदी ही बोलता था। तीन साल से वह सोनम से राखी बंधवा रहा था। मेरे पास बैठाकर सोनम ने राखी बांधी है।

    उसने यह भी कहा, इस परिवार ने एक बेटा खोया है। इसकी कभी भरपाई नहीं होगी। मैंने उनसे माफी मांगी। राजा मेरा प्रिय था। उसने कहा कि सोनम बहुत झूठी है। जब मैं गाजीपुर (उप्र) में मिला तो वह बोली कि इन लोगों ने राजा को मार डाला। मेरे साथ भी मारपीट की। मुझे बेहोश कर पटक कर भाग गए। मैंने उससे कहा कि राज, विशाल पकड़े जा चुके हैं। अब तो सच बता दें।

    मगर सोनम झूठ बोलती रही। मैं समझ गया कि वह गुनाहगार है। वह हम सबको गुमराह कर रही है। राजा ने जितेंद्र रघुवंशी के बारे में सफाई देते हुए कहा, वह मौसी का बेटा है। मेरी फर्म पर काम करता है। उसके नाम का अकाउंट है और सोनम ही आपरेट करती थी। गोविंद ने मेघालय सरकार से भी माफी मांगी। उसने यह भी कहा कि सोनम राजा से रिश्ते से काफी खुश थी। उसने ऐसा क्यों किया, यह समझ से परे है।

    बच्चों को संस्कार नहीं दो तो वे 'सोनम' बन जाते हैं : विजयवर्गीय

    बच्चों को पढ़ाना-लिखाना, लेकिन संस्कार भी देना, बगैर संस्कार के बच्चे ‘सोनम’ बन जाते हैं। सोनम ने हमारे इंदौर को कलंकित कर दिया। हम कहीं भी जाते हैं तो लोग इस घटना के बारे में पूछने लगते हैं। बात करने में शर्म आती है। अगर बच्चों में संस्कार हों तो ऐसी घटना नहीं होगी। माता-बहनों एक रोटी कम खाना, लेकिन बच्चों को संस्कार जरूर देना।

    यह बात कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर विधानसभा क्षेत्र एक में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि बच्चे को अगर शिक्षा दे दी और संस्कार नहीं दिए तो वे पशु बन जाते हैं। पाश्विक जिंदगी जीते हैं। कनकेश्वरी देवी ने प्रवचन में कहा था कि महिला में शर्म, ममता नहीं हो तो ऐसी महिला पूतना रहती है। विजयवर्गीय ने महिलाओं से अपील की कि बच्चों को नशे से बचाएं। उन्होंने कहा कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम के साथ जो लड़के पकड़े गए हैं, वे नशा करने वाले हैं। उन्होंने नशे में वारदात कर दी अब पछता रहे हैं।