Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे ड्रग्स दिया और फिर... पुलिस के सामने सोनम ने चला विक्टिम कार्ड, बताया कैसे पहुंची गाजीपुर

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 07:50 AM (IST)

    Sonam Raghuvanshi Case सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद भी राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री अनसुलझी है। हनीमून के दौरान पति की हत्या के जुर्म में सोनम को गिरफ्तार किया गया। उसने गाजीपुर में सरेंडर किया और ड्रग्स देकर वहां लाए जाने की बात कही। पुलिस के अनुसार सोनम खुद को बेगुनाह बता रही है। मेघालय पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    सोनम रघुवंशी पर पुलिस का बड़ा बयान। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद भी राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री पूरी तरह से नहीं सुलझ सकी है। मेघालय में हनीमून के दौरान पति की हत्या करने के जुर्म में सोनम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम ने बीते दिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया। इसी दौरान सोनम ने कई बड़े खुलासे किए। वहीं, जब सोनम से पूछा गया कि वो यहां तक कैसे पहुंची? तो उसने पुलिस को बताया कि उसे ड्रग्स देकर गाजीपुर लाया गया था।

    यह भी पढ़ें- 'अब राजा को मरवाना पड़ेगा...', शादी के बाद सोनम और प्रेमी राज के बीच फोन पर क्या हुई थी बात?

    ड्रग्स के नशे में गाजीपुर पहुंची सोनम

    एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के एडिशनल डायरेक्टर जनरल (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश का कहना है-

    सोनम खुद को पीड़िता की तरह पेश कर रही है। उसका दावा है कि उसे ड्रग्स दिए गए और जबरन यूपी के गाजीपुर में लाया गया।

    सोनम ने पुलिस से क्या कहा?

    अमिताभ यश के अनुसार, सोनम पुलिस के सामने खुद को बेगुनाह दिखाने की कोशिश कर रही है। उसका कहना है कि उसे ड्रग्स के नशे में मेघालय से गाजीपुर लाया गया, इसके बारे में उसने अपने परिवार को भी सूचना दी। सोमवार की रात लगभग 3 बजे सोनम वाराणसी-गाजीपुर रोड पर बने एक ढाबे पर मिली। सोनम के परिवार ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने सोनम को गिरफ्तार कर लिया।

    अमिताभ यश ने बताया-

    सोनम को मेडिकल चेकअप के लिए वन-स्टॉप सेंटर ले जाया गया है। मेघालय पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    सोनम ने दबाव में किया सरेंडर

    सोनम और राजा रघुवंशी 23 मई को हनीमून के दौरान मेघालय में लापता हुए थे। राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय की खाई में पड़ा मिला। वहीं, सोनम पिछले 17 दिनों से लापता थी। पुलिस को शक है कि सोनम का राज कुशवाहा नामक शख्स से अफेयर चल रहा था, जिसके कारण उसने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रखी और फिर दबाव में आकर सरेंडर कर दिया।

    राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी। फाइल फोटो

    क्या था सोनम का प्लान?

    अमिताभ यश का कहना है कि सोनम की साजिश फेल हो गई। उसे पुलिस प्रक्रिया की जानकारी नहीं थी। उसने सोचा वो खुद को पीड़िता दिखाकर बच सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेघालय पुलिस ने शानदार काम किया है और अब वही इस केस से निपट रही है। अगर उन्हें जरूरत होगी, तो हम उनकी हर संभव मदद करेंगे।

    राजा के भाई ने खोली सोनम की पोल

    अमिताभ यश के अनुसार, सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाहा भी इस केस का मुख्य संदिग्ध है। राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी का दावा है कि सोनम और राज घंटों फोन पर बात किया करते थे। राज कुशवाहा, सोनम की प्लाईवुड की फैक्ट्री में काम करता था और लंबे समय से दोनों का अफेयर चल रहा था। विपुल रघुवंशी ने भाई की मौत के लिए सीधे सोनम पर निशाना नहीं साधा है। हालांकि उसका कहना है कि अगर इस साजिश में राज कुशवाहा का हाथ है तो सोनम भी इसमें शामिल हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- 'नीला ड्रम, सांप और अब हनीमून...', प्यार में पागल पत्नियों ने जब पार कर दी हैवानियत की सारी हदें