Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब राजा को मरवाना पड़ेगा...', शादी के बाद सोनम और प्रेमी राज के बीच फोन पर क्या हुई थी बात?

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:00 AM (IST)

    Sonam Killed Raja Raghuvanshi इंदौर में एक नवविवाहिता ने शादी के तेरह दिन बाद अपने पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मृत युवक राजा रघुवंशी हनीमून के लिए पत्नी के साथ शिलांग गया था जहां उसकी हत्या कर दी गई। प

    Hero Image
    शादी के बाद पूरी प्लानिंग के साथ राजा को शिलांग ले गई थी सोनम।(फोटो सोर्स: जागरण ग्राफिक्स)

    जेएनएन ,इंदौर। Sonam Killed Raja Raghuvanshi। जिसने अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई उस युवती ने तेरह दिन बाद पति की हत्या करवा दी। जिस युवती को बेकसूर समझ कर मुख्यमंत्री,कृषि मंत्री सहित पूरे ने देश सलामती की प्रार्थना की वो ही हत्याकांड की मास्टर माइंड निकली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मी कहानी की तरह घटित इस घटना ने इंदौर को पूरे देश के सामने शर्मशार कर दिया।पुलिस ने नवविवाहिता सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें उसका प्रेमी भी शामिल है। सहकार नगर(कैट) रोड़ के 30 वर्षीय ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की कुशवाह नगर(बाणगंगा)की सोनम उर्फ बिट्टी रघुवंशी से पिछले महीने की 11 तारिख को ही धुमधाम से शादी हुई थी।

    सोनम ने हत्यारे को बुलाा था शिलांग  

    20 मई को नवदंपती हनीमून मनाने शिलांग निकल गए।सुर्ख लाल जोड़े में साथ साथ चल रही मौत से बेखबर राजा सोनम के साथ बहुत खुश था। उधर सोनम ने राजा को मार कर फैंकने के लिए हत्यारे बुलवा लिए। 23 मई को राजा सोनम का हाथ पकड़े शिलांग की घनी वादियों में चला गया।

    जैसे ही मौका मिला सोनम के पीछे-पीछे आए हत्यारों ने राजा की हत्या कर दी। उसकी चेन,अंगूठी,ब्रेसलेट लूटी और शव 200 फीट गहरी खाई में फैंका और खुद फरार हो गई। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। रघुवंशी परिवार में मातम छा गया।राजा और सोनम की तलाश होने लगी।

    गाजीपुर में बदहवास अवस्था में मिली सोनम  

    2 जून को राजा का डिकंपोज अवस्था में शव मिला। दोनों परिवार की नजरें अब सोनम के लौटने का इंतजार करने लगी। रविवार रात सोनम बदहवास अवस्था में गाजीपुर(उप्र) पहुंची और भाई गोविंद को काल लगाया।इसके पूर्व शिलांग की ईस्ट खासी हिल्स पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसके प्रेमी राज व उसके दोस्त विशाल उर्फ विक्की,आकाश को पकड़ कर हत्या से पर्दा उठा चुकी थी।

    सोनम लोकेशन बताती रही,हत्यारे साए की तरह पीछे-पीछे चले नंदबाग(बाणगंगा) में रहने वाला राज कुशवाह सोनम के यहां बिलिंग संबंधित काम करता है। पांच साल छोटे राज से सोनम का तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।दोनों शादी भी करना चाहते थे। पति देवीसिंह बिमार(हार्ट अटैक) होने के कारण सोनम इस रिश्ते के बारे बता नहीं सकी।उधर माता-पिता ने मेट्रिमोनियल साइट पर राजा का बायोडेटा देखा और रिश्ता पक्का कर दिया।

    17 मई को सोनम ने राजा को मरवाने का तय कर लिया 

    माता-पिता की खुशी के कारण सोनम ने 11 मई को शादी तो कर ली मगर वह इस रिश्ते से कतई खुश नहीं थी। वह राज के घंटो तक बातें करती थी। 17 मई उसने राज से फाइनल बात की और तय कर लिया कि अब राजा को मरवाना पड़ेगा। राज ने कालोनी में रहने वाले दोस्त विशाल उर्फ विक्की ठाकुर,आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को हत्या के लिए तैयार कर लिया। साजिश के तहत तीनों को 21 मई को ट्रेन द्वारा गुवाहाटी भेज दिया।

    हत्यारों को लगातार लोकेशन भेज रही थी सोनम 

    जैसे ही राजा और सोनम शिलांग पहुंचे तीनों भी शिलांग आ गए।सोनम राजा से बचकर लोकेशन भेज रही थी।आरोपितों ने ईस्ट खासी हिल्स क्षेत्र से 400 रुपये में डाव(पूर्वोत्तर का खास हथियार) खरीदा। साजिश के तहत तीनों ने राजा से दोस्ती कर ली। उसे बताया कि वो भी घुमने के लिए आए है।

    साजिश के तहत राजा का स्कूटर डबल डेकर ब्रिज क्षेत्र में रखवाया और राजा को पहाड़ी इलाके में ले गए। हत्या के लिए दबाव बना रही थी सोनम राजा से मिलने के बाद आरोपितों ने हत्या न करने के मन भी बना लिया था।शिलांग की भौगोलिक परिस्थिति और लोगों की आवाजाही से भी घबराहट हो रही थी।मगर सोनम उन पर दबाव बना रही थी।वह हर हाल में राजा की जान लेना चाहती थी।

    3 मई को सोनम राजा को सुनसान जगह पर ले गई। आरोपित भी लोकेशन मिलते ही पहुंच गए। जैसे ही सोनम ने इशारा किया विशाल ने गर्दन पर पीछे की ओर डाव से हमला कर दिया।एक ही वार में राजा नीचे गिर गया।इसके बाद आरोपितों ने दो तीन बार ओर मारा।बाद में मृत समझ कर राजा को खाई में फैंक दिया।शव ठिकाने लगाने में तो बाकायदा सोनम ने भी मदद की।

    यह भी पढ़ें: 'बेटे के अंतिम संस्कार में...', राजा रघुवंशी की मां ने बहू सोनम को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा