Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'बेटे के अंतिम संस्कार में...', राजा रघुवंशी की मां ने बहू सोनम को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:00 AM (IST)

    Sonam Killed Raja Raghuvanshi राजा की मां उमा रघुवंशी ने दावा किया है कि उसके बेटे के अंतिम संस्कार में राज भी शामिल हुआ था। राजा की मां ने कहा कि कुछ लोगों ने मुझे जानकारी दी थी कि राज को सोनम के पिता के साथ देखा गया था। राजा की मां ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि सोनम ऐसा कर सकती है।

    Hero Image
    Sonam Killed Raja Raghuvanshi: सोनम को लेकर राजा की मां ने दी जानकारी।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेघालय में हुए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी  (Sonam Killed Raja Raghuvanshi) की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। राजा की पत्नी ने सोनम ने मंगलवार को ये कबूल कर लिया कि उसने ही अपने पति की हत्या करवाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद अपने प्रेमी राज को हासिल करने के लिए सोनम ने पूरी प्लानिंग के साथ राजा की हत्या करवाई।  इतना ही नहीं राजा की हत्या के बाद जब उसके अंतिम संस्कार में भी राज ने शिरकत की थी।

    राजा की मां, उमा रघुवंशी ने दावा किया है कि उसके बेटे के अंतिम संस्कार में राज भी शामिल हुआ था। राजा की मां ने कहा कि कुछ लोगों ने मुझे जानकारी दी थी कि राज को सोनम के पिता के साथ देखा गया था।

    दोनों की सहमति से हुआ था विवाह: उमा रघुवंशी

    राजा की मां ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि सोनम ऐसा कर सकती है। मैं उसे चार महीने से जानती हूँ और इन चार महीनों में मुझे कभी नहीं लगा कि सोनम ऐसा कुछ कर सकती है। शादी के बाद, वह चार दिन के लिए घर पर थी, तब भी हमें नहीं लगा कि वह ऐसा कुछ कर सकती है।

    उन्होंने कहा कि राजा और सोनम की सहमति से ही यह शादी हुई थी। यह एक तयशुदा विवाह था। उन दोनों से पूछा गया था कि क्या वे इस विवाह से सहमत हैं। उनके सहमत होने के बाद हमने विवाह को आगे बढ़ाया।"

    राजा की मां ने कहा कि जब मेरा बेटा सोने की चेन पहनकर मेघालय गया था, तभी मैं थी आशंकित थी। मुझे डर था कि चेन की वजह से वो मुसीबत में न पड़ जाए। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि सोनम ने राजा को चेन सिर्फ इसलिए पहनने दिया ताकि वो उसे लूटना चाहती है।

    अपनी बहू के पास मौजूद आभूषणों के बारे में उन्होंने कहा, "उसके सारे सोने के आभूषण घर पर ही हैं। उसके पास सिर्फ मंगलसूत्र, हीरे का कंगन और एक-दो अंगूठियां हैं।"

    पुलिस ने पांच लोगो को किया गिरफ्तार

    बता दें कि राज कुशवाह और विशाल चौहान को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है। सोनम को मंगलवार रात मेघालय ले जाया गया। 

    यह भी पढ़ेंSonam Killed Raja Raghuvanshi: 'राजा को मैंने ही मरवाया', वीडियो कॉल पर प्रेमी को देखकर टूट गई सोनम