Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सोनम रघुवंशी ने भेजी थी सुपारी किलर्स को लोकेशन? नए सीसीटीवी फुटेज में चौंकाने वाला खुलासा

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 12:57 PM (IST)

    Sonam Raghuvanshi CCTV Footage इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। पत्नी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद शिलांग के एक होटल से सीसीटीवी फुटेज मिली है। इस फुटेज में सोनम राजा से दूर खड़ी होकर फोन पर चैट कर रही है। पुलिस को शक है कि वह राजा को मारने वालों को जानकारी दे रही थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सोनम रघुवंशी की फोन में चैट करते हुए सीसीटीवी फुटेज। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, इंदौर (मध्य प्रदेश)। राजा रघुवंशी के मर्डर केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) की गिरफ्तारी के बाद शिलांग के एक होटल से नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। इस फुटेज में सोनम को राजा से कुछ दूर खड़े होकर फोन पर किसी से चैट करते हुए देखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम की यह सीसीटीवी फुटेज राजा की हत्या से कुछ घंटों पहले की ही है। होटल का यह सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सोनम पर सवाल उठने लगे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि कहीं सोनम राजा को मारने वाले सुपारी किलर्स को लोकेशन तो शेयर नहीं कर रहीं थीं?

    यह भी पढ़ें- 5 साल छोटे कर्मचारी पर आया सोनम का दिल, शादी के 6 दिन बाद ही रची थी राजा को मारने की साजिश; इंदौर कपल केस में कई खुलासे

    फोन पर चैटिंग करते दिखी सोनम रघुवंशी

    इस सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि राजा रघुवंशी बाइक पर बैठकर हेलमेट सही कर रहा है। वहीं, सोनम राजा से थोड़ी दूरी पर खड़ी है। इस दौरान सोनम अपने फोन में किसी से चैट कर रही है। पुलिस को शक है कि सोनम, राजा को मारने वाले आरोपियों को कुछ जानकारी दे रही है।

    जांच में जुटी पुलिस

    पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा था कि पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है। सोनम के फोन का डेटा भी खंगालने की कोशिश की जा रही है। इससे पता चल सकेगा कि सोनम ने हनीमून के दौरान फोन पर किससे बात की और राजा की हत्या की साजिश कैसे रची गई?

    सीसीटीवी से मिल सकता है बड़ा सुराग

    पुलिस का मानना है कि यह सीसीटीवी फुटेज राजा हत्याकांड में बड़ा सुराग साबित हो सकती है। बता दें कि हनीमून के दौरान राजा और सोनम 23 मई को अचानक लापता हो गए थे। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव सोहरा (चेरा) के पास गहरी खाई में मिला। वहीं, सोनम रघुवंशी ने सोमवार की सुबह यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

    यह भी पढ़ें- मेघालय में हनीमून, फिर पति की हत्या; रात एक बजे यूपी के ढाबे पर कैसे पहुंची सोनम? इंदौर कपल केस की पूरी कहानी