'मेरे बेटे को ले गई थी शिलांग, खुद बुक किया था टिकट', राजा रघुवंशी की मां का बड़ा खुलासा; बोलीं-सोनम को...
मेघालय में लापता हुई सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) की गिरफ्तारी के बाद राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि अगर सोनम उनके बेटे (Raja Raghuvans ...और पढ़ें

एएनआई, इंदौर। Indore Couple Case: मेघालय में लापता हुई सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) की गिरफ्तारी के बाद अब राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की मां उमा रघुवंशी का भी बयान सामने आया है। उनके बयान से इस मामले में नया मोड़ आया है।
राजा रघुवंशी की मां ने कहा, अगर सोनम मेरे बेटे से प्यार करती तो वह मेरे बेटे को मरने के लिए नहीं छोड़ती। वह कैसे सुरक्षित है?...
लड़के की मां ने आगे कहा, इसके पीछे सभी लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए... मुझे नहीं पता कि राज कुशवाह कौन है... सोनम ने उनके हनीमून की योजना बनाई... सोनम ने अपनी वापसी की टिकटें तक बुक नहीं कीं थी।'
'सोनम आरोपी है तो फांसी पर लटका दो'
मीडिया से बात करते हुए राजा की मां ने आगे कहा, '
अगर राजा की हत्या में सोनम शामिल है, तो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए...।' उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि पकड़े गए तीनों लोगों से पूछताछ की जाए। उन्होंने कहा कि सोनम उनके साथ अच्छा व्यवहार करती थी और जब भी वे मिलते थे, तो उन्हें गले लगाती थी। उन्होंने कहा कि अगर सोनम का इस मामले में कोई हाथ नहीं है, तो उन्हें आरोपी नहीं बनाया जाना चाहिए।
मां ने आगे बताया, पुलिस ने सुबह भी नहीं बताया कि सोनम मिल गई है। सीबीआई जांच होनी चाहिए। अगर सोनम ने कुछ नहीं किया है, तो उसे आरोपी क्यों बनाया जाएगा? सोनम का व्यवहार अच्छा था, वह मुझे गले लगाती थी।' हमें इस मामले इसलिए यकीन नहीं हो रहा कि वो ऐसा कुछ कदम उठा सकती है।
मेरे बेटे को कोई जानकारी नहीं थी...
राजा की मां ने मीडिया को आगे बताया, 'सोनम ने हनीमून के लिए टिकट बुक किए थे और हो सकता है कि उसने अपनी ट्रिप को शिलांग तक बढ़ा दिया हो, क्योंकि मेरे बेटे को इस जगह के बारे में जानकारी नहीं थी। उमा रघुवंशी ने आगे कहा, उसकी मां (सोनम की मां) ने बताया कि वे पिछले साल शिलांग गए थे।'
राज कुशवाह पर क्या बोली सोनम की मां?
आरोपी राज कुशवाह के लव एंगल के बार में जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो राजा (Raja Raghuvanshi) की मां ने कहा, 'मुझे राज कुशवाह के बारे में नहीं पता था, सोनम के माता-पिता को उसके बारे में पता हो सकता है। हमारे बच्चे अपने माता-पिता से कभी कुछ नहीं छिपाते और कभी किसी के साथ गलत नहीं कर सकते।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।