Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी के घर पहुंचा सोनम का भाई गोविंद, बोला- 'बहन के खिलाफ मैं खुद लड़ूंगा केस'

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 04:15 PM (IST)

    Sonam Raghuvanshi सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने राजा रघुवंशी के घर जाकर उनकी मां से मुलाकात की। गोविंद ने कहा कि यदि सोनम दोषी है तो उसे फांसी दी जाए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोविंद ने कहा कि अगर उसकी बहन दोषी है तो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए।

    जेएनएन, इंदौर। सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी लौटकर सीधे राजा रघुवंशी के घर पहुंचा। उसने राजा की मां उमा की मां से मुलाकात की और सिर झुकाकर उन्हें प्रणाम किया। गोविंद ने कहा कि अगर उसकी बहन दोषी है तो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंद ने कहा कि राज कुशवाहा हमारे यहां काम करता था, वो बस हमारा कर्मचारी था। उसके अनुसार सोनम राज को राखी बांधती थी। मंगलवार रात को मेरी सोनम से केवल 2 मिनट के लिए मुलाकात की, हमारी ज्यादा बात नहीं हो पाई।

    जितेंद्र रघुवंशी को लेकर क्या बोले गोविंद?

    जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर गोविंद ने कहा कि वो हवाला कारोबारी नहीं है। वो मेरी मौसी का लड़का है, हमारे यहां गोडाउन में काम करता है। हम ही उसका बैंक अकाउंट संचालित करते हैं। गोविंद ने यह साफ कर दिया कि इस मामले में उनकी बहन दोषी हो सकती है, लेकिन उनके परिवार का कोई दोष नहीं है। इसलिए वो राजा के घर पर आए हैं।

    "उसने (सोनम) अभी तक यह कबूल नहीं किया है कि उसने हत्या की है, लेकिन सबूतों को देखते हुए, मुझे यकीन है कि उसने हत्या की योजना बनाई है। मैंने राजा के परिवार से माफी मांगी है। इस परिवार ने अपना बेटा खो दिया है... अगर सोनम दोषी है, तो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए। मुझे मीडिया के ज़रिए ही सब कुछ पता चल रहा है।"

    गोविंद, सोनम का भाई

    '24 घंटे दीदी-दीदी बोलता था'

    गोविंद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि खुद सोनम के खिलाफ केस लडूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि राज कुशवाहा और सोनम के बीच कोई अफेयर नहीं था। 

    गोविंद ने कहा, "सोनम से कोई संपर्क नहीं हुआ है...हमने उसके साथ सभी संबंध तोड़ दिए हैं...हम राजा (रघुवंशी) की ओर से लड़ेंगे।"

    यह भी पढ़ें: ...तो सोनम ने इसलिए करवाई पति की हत्या? राजा रघुवंशी की मां का सनसनीखेज खुलासा