Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो सोनम ने इसलिए करवाई पति की हत्या? राजा रघुवंशी की मां का सनसनीखेज खुलासा

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 01:37 PM (IST)

    Raja Raghuvanshi Mother इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आया है। राजा की माँ उमा रघुवंशी ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि सोनम और उसके परिवार वाले तंत्र-मंत्र में विश्वास रखते थे। उन्होंने दावा किया कि सोनम पर मंगल दोष था जिसे खत्म करने के लिए उसने राजा की बलि दे दी। सोनम ने शादी के बाद राजा को कामाख्या मंदिर ले जाने के लिए कहा था।

    Hero Image
    राजा रघुवंशी की मां का बहू सोनम पर बड़ा खुलासा। फाइल फोटो

    जेएनएन, इंदौर। राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री सुनने के बाद सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर सोनम ने राजा का कत्ल क्यों किया? अगर सोनम पति राजा के साथ नहीं रहना चाहती थी या वो राज से प्यार करती थी तो वो घर छोड़कर जा सकती थी, लेकिन उसने राजा की हत्या की साजिश क्यों रची? इस पर राजा की मां ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी का कहना है कि सोनम के परिवार वाले तंत्र-मंत्र में विश्वास रखते हैं। सोनम ने भी शादी के बाद मेरे बेटे को कामाख्या देवी मंदिर ले जाने के लिए कहा था।

    यह भी पढ़ें- शातिर सोनम की एक और साजिश का पर्दाफाश, अगर राजा जिंदा बचता तो सोनम ने बनाया था प्लान-B

    राजा रघुवंशी की मां ने क्या कहा?

    राजा की मां उमा रघुवंशी का आरोप है सोनम पर मंगल दोष था, जिसे खत्म करने के लिए उसने राजा की बलि दे दी। राजा की मां के अनुसार, "सोनम ने कहा था कि वो कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद ही गृहस्थ जीवन की शुरुआत करेंगे।"

    राजा की मां ने कहा-

    राजा की लाश मिलने के बाद जब सोनम लापता थी तो सोनम के घर वालों ने किसी तांत्रिक से संपर्क किया और उसके कहने पर बेटी की तस्वीर घर के दरवाजे पर उल्टी लटका दी, जिससे सोनम का सुराग मिल जाए।

    सोनम के परिवार ने जल्दी शादी का दबाव बनाया

    राजा की मां ने बताया कि फरवरी में राजा और सोनम का रोका हुआ था। उस दौरान सोनम के परिवार वालों ने जल्दी शादी का दबाव बनाया। हम जल्दी शादी नहीं करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने पंडित पूछकर शादी की तारीख तक निकलवा ली थी।

    कुंडली में था मंगल दोष

    राजा रघुवंशी के पिता ने दावा किया है कि सोनम और राजा की कुंडली में मंगल दोष था। ऐसे में मुमकिन है कि सोनम ने अपने ऊपर से मंगल दोष खत्म करने के लिए राजा से शादी की हो और फिर उसकी हत्या करवा दी।

    यह भी पढ़ें- राजा रघुवंशी केस में एक और शख्स की एंट्री, कौन है जितेंद्र रघुवंशी; सामने आया हवाला कनेक्शन