Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में गुजरेंगी सोनम और राज की रातें, अदालत ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत; क्या है काले बैग की मिस्ट्री?

    By Jagran News NetworkEdited By: Abhinav Tripathi
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 10:00 PM (IST)

    ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपित सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज की रिमांड खत्म होने के बाद मेघालय पुलिस ने उन्हें शिलांग के एडीजे कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने बैग पहुंचाने वाले आटो रिक्शा चालक से पूछताछ की। 

    Hero Image

    14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए सोनम और राज। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, इंदौर। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपित सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज की रिमांड खत्म होने के बाद मेघालय पुलिस ने उन्हें शिलांग के एडीजे कोर्ट में पेश किया। यहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी (शिलांग) विवेक सिम के मुताबिक राज और सोनम से पूछताछ पूरी हो चुकी है। उधर, मप्र पुलिस की अपराध शाखा के साथ छानबीन में जुटे एसीपी एसएस सांभा और एसआई करण को शनिवार सुबह अहम सुराग हाथ लगे। दोनों अफसर काले रंग का एक बैग तलाश रहे हैं। उसमें एक पिस्टल और पांच लाख रुपये नकद होने की बात सामने आई है।

    सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

    पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया कि बैग पोर्टर के माध्यम से आटो रिक्शा से आया था। इसी आधार पर पुलिस ने आटो रिक्शा चालक सुनील उछावने से पूछताछ की। उसने बताया आरोपितों ने ऑनलाइन ऑटो रिक्शा बुक किया था। वह शहर के नंदबाग पहुंचा और बैग ले लिया। लंबे बाल वाले एक युवक ने बैग रखा और कहा कि लोकेशन पर पहुंचा दो।

    दोपहर करीब दो बजे वह शहर के हीराबाग तक बैग लेकर गया था। इमारत से एक युवक आया और 310 रुपये का भुगतान कर बैग ले गया। इसी बैग में रुपये, पिस्टल के अलावा सोनम के गहने हो सकते हैं। पुलिस को इसलिए बैग की तलाश है।

    20 महिला कैदियों के साथ जेल में रहेगी सोनम

    सोनम को शिलांग की जिस जिला जेल में भेजा गया है, उसमें 20 महिला कैदी भी बंद हैं। पर्यटन स्थल पर हुई इस घटना से मेघालय की बदनामी हुई है। आरोपितों से लोग नाराज हैं। लिहाजा जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच में इन्हें रखा गया है। विशाल, आनंद, आकाश और राज भी इसी जेल में रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: 

    सोनम रघुवंशी ने रची थी एक और मर्डर की साजिश, परिवार को चकमा देने के लिए बनाया था ये प्लान

    'Sonam, राज और वो...; Raja Raghuvanshi हत्याकांड में कौन है तीसरा किरदार? एक और खुलासा