Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में 8000 एक्स अकाउंट बैन, सरकार ने जारी किए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर; जानिए क्या है वजह

    Updated: Fri, 09 May 2025 12:05 AM (IST)

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने गुरुवार को बताया कि उसने भारत में 8 हजार अकाउंट्स को बंद कर दिया है। ये कार्रवाई सरकार के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करने के बाद हुई है। एक्स ने कहा कि उसे सरकार से इस संबंध में आदेश मिले हैं। एक्स ने कहा कि सरकार ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर 8000 अकाउंट बैन करने को कहा है।

    Hero Image
    आदेश के मुताबिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत सरकार के आदेश का पालन करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने गुरुवार को देश के 8 हजार अकाउंट्स को बंद कर दिया है।

    एक्स की ओर से ये कार्रवाई सरकार के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करने के बाद की गई है। अकाउंट बंद करने के बाद एक्स ने अपने एक बयान में कहा है कि उसे सरकार से इस संबंध में आदेश मिले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स ने यह भी कहा कि सरकार ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर 8000 अकाउंट बैन करने को कहा था। ऐसा नहीं करने की स्थिति में कंपनी पर पेनाल्टी लगाई जा सकती थी।

    इसके अलावा कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों को जेल का सामना करना पड़ सकता था। कंपनी ने अपने बयान में आगे यह भी कहा है कि इन अकाउंट्स को केवल भारत में ही बैन किया जाएगा।

    सरकार से जताई असहमति

    एक्स ने ये भी कहा कि आदेश के मुताबिक, कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि, एक्स ने सरकार की इस डिमांड के प्रति असहमति जताई है। कंपनी ने कहा है कि आदेश में ऐसा नहीं लिखा है कि इन अकाउंट्स ने किस तरह से कानून का उल्लंघन किया है।

    एक्स ने कहा कि कानून का पालन करने के लिए हम इन अकाउंट्स को ब्लॉक करने के लिए बाध्य हैं, लेकिन इन्हें सिर्फ भारत में ही ब्लॉक किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर एक और एक्शन, अब बिलावल भुट्टो और पूर्व पीएम इमरान खान का X अकाउंट भारत में बैन