Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान पर एक और एक्शन, अब बिलावल भुट्टो और पूर्व पीएम इमरान खान का X अकाउंट भारत में बैन

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sun, 04 May 2025 12:46 PM (IST)

    भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला लिया है। पीपीपी पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक्स अकाउंट भारत में बंद कर दिया गया है। भारत के इस कदम से पाकिस्तान को गहरा झटका लग सकता है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ समेत पाकिस्तानी सरकार का आधिकारिक एक्स अकाउंट भी बंद किया जा चुका है।

    Hero Image
    PPP पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, एएनआई। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़ा रुख अपना रखा है। इसी कड़ी में अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान की 2 बड़ी शख्सियतों के एक्स अकाउंट भारत में बंद कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक्स अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत के इस फैसले पाकिस्तान से बड़ा झटका लग सकता है।

    यह भी पढ़ें- पाक से तनातनी के बीच भारत को मिला 'आसमान का रक्षक', रूस की मदद से पलभर में दुश्मन का होगा खात्मा

    एक्स ने बताई वजह

    एक्स (पूर्व में ट्वीटर) ने भारत में बिलावल भुट्टो के एक्स अकाउंट @BBhuttoZardari और इमरान खान के एक्स अकाउंट @ImranKhanPTI को बैन कर दिया गया है। एक्स ने इसकी वजह लीगल डिमांड यानी कानून मांग को बताया है।

    पहले भी लिया है एक्शन

    हालांकि यह पहली बार नहीं है जब भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कदम उठाया है। इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक्स अकाउंट भी बंद कर दिया गया था। इसके अलावा पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल, कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और सेलेब्स के यूट्यूब चैनल भी बंद कर दिए गए हैं।

    16 यूट्यूब चैनल भी बैन

    भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया था। इन चैनलों पर भड़काऊ भाषण देने और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील चीजें दिखाने का आरोप लगा है। इन चैनलों की लिस्ट में पाकिस्तान के कई बड़े न्यूज चैनल जैसे डॉन, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, जियो न्यूज और समा टीवी के नाम शामि हैं।

    यह भी पढ़ें- भारत के एक्शन से तिलमिलाया पाकिस्तान, भारतीय जहाजों की एंट्री पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध