पाकिस्तान पर एक और एक्शन, अब बिलावल भुट्टो और पूर्व पीएम इमरान खान का X अकाउंट भारत में बैन
भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला लिया है। पीपीपी पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक्स अकाउंट भारत में बंद कर दिया गया है। भारत के इस कदम से पाकिस्तान को गहरा झटका लग सकता है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ समेत पाकिस्तानी सरकार का आधिकारिक एक्स अकाउंट भी बंद किया जा चुका है।
नई दिल्ली, एएनआई। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़ा रुख अपना रखा है। इसी कड़ी में अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान की 2 बड़ी शख्सियतों के एक्स अकाउंट भारत में बंद कर दिए गए हैं।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक्स अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत के इस फैसले पाकिस्तान से बड़ा झटका लग सकता है।
यह भी पढ़ें- पाक से तनातनी के बीच भारत को मिला 'आसमान का रक्षक', रूस की मदद से पलभर में दुश्मन का होगा खात्मा
एक्स ने बताई वजह
एक्स (पूर्व में ट्वीटर) ने भारत में बिलावल भुट्टो के एक्स अकाउंट @BBhuttoZardari और इमरान खान के एक्स अकाउंट @ImranKhanPTI को बैन कर दिया गया है। एक्स ने इसकी वजह लीगल डिमांड यानी कानून मांग को बताया है।
Pakistan Peoples Party Chairman Bilawal Bhutto Zardari and Former Pakistan Prime Minister and PTI founder Imran Khan's accounts on 'X' withheld in India pic.twitter.com/Z3NKyWOGwc
— ANI (@ANI) May 4, 2025
पहले भी लिया है एक्शन
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कदम उठाया है। इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक्स अकाउंट भी बंद कर दिया गया था। इसके अलावा पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल, कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और सेलेब्स के यूट्यूब चैनल भी बंद कर दिए गए हैं।
16 यूट्यूब चैनल भी बैन
भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया था। इन चैनलों पर भड़काऊ भाषण देने और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील चीजें दिखाने का आरोप लगा है। इन चैनलों की लिस्ट में पाकिस्तान के कई बड़े न्यूज चैनल जैसे डॉन, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, जियो न्यूज और समा टीवी के नाम शामि हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।