विमान हादसे में अब तक 247 की डीएनए टेस्ट से शिनाख्त, 232 शव परिजनों को सौंपे; क्रू मेंबर के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़
अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए लोगों में से 247 पीडि़तों की पहचान अब तक डीएनए टेस्ट के माध्यम से की जा चुकी है। अभी तक 232 शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा चुकी है। 12 मई को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 275 लोगों की जान गई थी।

विमान हादसे में अब तक 247 की डीएनए टेस्ट से शिनाख्त।
पीटीआई, अहमदाबाद। अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए लोगों में से 247 पीडि़तों की पहचान अब तक डीएनए टेस्ट के माध्यम से की जा चुकी है और 232 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस विमान ने उस दिन अहमदाबाद से लंदन के लिए दोपहर 1:39 पर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और चंद क्षणों में ही यह एक मेडिकल कॉलेज परिसर से टकरा गया था। इस हादसे में कुल 275 लोगों की जान गई थी।
विमान सवार 241 लोगों की हुई थी मौत
विमान में सवार 242 में से 241 यात्री मारे गए थे, जबकि एक आश्चर्यजनक रूप से बच गया था। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने कहा कि शनिवार की शाम तक 247 डीएनए नमूनों का मिलान हो चुका है। इनमें 187 भारतीय, 52 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई शामिल हैं। इन 187 भारतीयों में से 175 विमान में सवार थे।
डॉ. जोशी ने बताया कि ये लोग गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, दीव और नगालैंड आदि से थे। अधिकारी ने कहा कि आठ पीड़ितों के परिवारों के डीएनए मैच नहीं हुए हैं। इसलिए इनके किसी एक अन्य परिजन के सैंपल लिए जाएंगे ताकि डीएनए मिलान किया जा सके।
क्रू मेंबर पाठक के अंतिम संस्कार में हजारों की भीड़ उमड़ी
ठाणे के बदलापुर में हजारों शोकाकुल लोगों की मौजूदगी में विमान के क्रू-मेंबर दीपक पाठक को अंतिम विदाई दी गई। 34 वर्षीय पाठक पिछले 11 वर्षों से एयरलाइन में सेवा दे रहे थे। हादसे के नौवें दिन डीएनए परीक्षण के माध्यम से उनकी शिनाख्त हुई। उधर, पुणे में एक और क्र मेंबर 22 वर्षीय इरफान शेख को उनके रिश्तेदारों और दोस्तों ने भावभीनी विदाई दी।
महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। शुक्रवार को डीएनए मिलान के बाद इरफान के शरीर के अवशेषों को शनिवार तड़के पुणे लाया गया। एक रिश्तेदार ने बताया कि इरफान दो साल पहले ही कोर्स पूरा करने के बाद केबिन क्रू के सदस्य के रूप में एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े थे। उन्होंने शुरुआत में विस्तारा के साथ काम किया और एअर इंडिया-विस्तारा विलय के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें शुरू कीं।
एअर इंडिया ने 25 लाख की अंतरिम मुआवजा राशि देनी शुरू की
एअर इंडिया ने शनिवार को घोषणा की कि उसने 12 जून को अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के मृतकों और घायलों के परिवारों को 25 लाख रुपये की अंतरिम मुआवजा राशि जारी करना शुरू कर दिया है।
एयरलाइन के अनुसार, 20 जून से यह प्रक्रिया चल रही है और तीन परिवारों को अब तक भुगतान किया जा चुका है। एयरलाइन ने 14 जून को घोषणा की थी कि वह प्रत्येक मृतक और बचे हुए लोगों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की अंतरिम सहायता देगी।
यह राशि टाटा संस द्वारा घोषित एक करोड़ रुपये के मुआवजे के अतिरिक्त है। एयरलाइन ने बताया कि अहमदाबाद हादसे के पीडि़त परिवारों को ट्रामा काउंसलिंग और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिकों और चिकित्सकों की एक टीम तैनात की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।