केरल के समुद्र में अचानक जलने लगा मालवाहक जहाज, कई धमाकों से सहमे लोग; चालक दल के 18 लोगों को बचाया गया
सिंगापुर के मालवाहक जहाज एमवी वान हाय 503 में आग लगने के बाद बचाए गए 18 चालक दल सदस्यों को आईएनएस सूरत से पनंबुर लाया गया। दो की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाज पर 22 सदस्य थे जिनमें से चार अभी भी लापता हैं। बचाव कार्य जारी है। चीन ने चालक दल को बचाने के भारत के प्रयासों की सराहना की है।

पीटीआई, मंगलुरु। केरल तट के पास अरब सागर में सिंगापुर के मालवाहक जहाज एमवी वान हाय 503 पर आग लगने के बाद बचाए गए चालक दल के 18 सदस्यों को भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सूरत से पनंबुर लाया गया।
इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मालवाहक जहाज पर सोमवार को आग लग गई थी। जहाज पर चालक दल के 22 सदस्य सवार थे। चार अभी भी लापता हैं।
राहत और बचाव कार्य जारी
खोज और बचाव अभियान जारी है। इस बीच एएनआई के अनुसार, चीन ने जहाज के चालक दल को बचाने के भारत के प्रयासों के लिए आभार जताया है।
चीन के भारतीय दूतावास का बयान आया सामने
चीन के भारतीय दूतावास के प्रवक्ता यू जिंग ने एक्स पर पोस्ट किया, एमवी वान हाय 503 के चालक दल के 22 सदस्यों से 14 चीन के हैं। हम भारतीय नौसेना और मुंबई तट रक्षक को उनके त्वरित और पेशेवर बचाव के लिए धन्यवाद देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।