Siliguri Biryani Shop Sealed: सिलीगुड़ी में शौचालय में मिली बिरयानी दुकान की सामग्री, दुकान सील
सिलीगुड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस ने होटलों और रेस्टोरेंटों पर छापेमारी की। इस दौरान एक बिरयानी की दुकान में शौचालय के अंदर बिरयानी बनाने की सामग्री मिली जिससे अधिकारियों के होश उड़ गए। शिकायतों के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने छापेमारी का निर्देश दिया था जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया। खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायतें लगातार आ रही थीं।
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग जिले के अधीन सिलीगुड़ी में शुक्रवार को जब विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम ने होटलों और रेस्टोरेंट की जांच और छापेमारी के लिए निकली तो एक जगह बिरयानी बनाने की सामग्री शौचालय में रखी मिली। यह देख अधिकारियों के होश उड़ गए। उसी समय उस बिरयानी दुकान को सील कर दिया गया। कभी बिरयानी में कीड़े, कभी सड़ा हुआ मांस तो कभी पनीर और क्रीम से बने खाद्य पदार्थ खराब मिलने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस ने की छापेमारी
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को सिलीगुड़ी नगर निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।
इस दौरान यह तस्वीर सामने आई। एक बिरयानी की दुकान में शौचालय के अंदर बिरयानी का चावल, मांस और अन्य सामग्री रखी मिली। बताया गया है कि लगातार शिकायतों के बाद नगर निगम के मेयर गौतम देव ने अधिकारियों के साथ बैठक की और छापेमारी का निर्देश दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।