Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस राज्य में ऑनलाइन जुए पर लगा पूरी तरह से बैन, जानिए कितने सख्त कर दिए गए नियम

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 05:30 AM (IST)

    सरकार ने युवाओं में बढ़ती ऑनलाइन जुए की लत और आत्महत्याओं को देखते हुए राज्य में ऑनलाइन जुआ प्लेटफार्मों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। खेलोबेट और खेल 2बेट जैसे प्लेटफार्म बंद कर दिए गए हैं। सरकार ने पुलिस और अधिकारियों को निगरानी रखने का निर्देश दिया है। तमिलनाडु आंध्रप्रदेश व मध्यप्रदेश में पहले से ही ऑनलाइन जुए पर बैन है।

    Hero Image
    एक और राज्य सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर लगाया बैन।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिक्किम सरकार ने युवाओं में बढ़ती आनलाइन जुए की लत और इसके कारण होने वाली आत्महत्याओं को गंभीरता से लेते हुए पूरे राज्य में आनलाइन जुआ प्लेटफार्मों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

    'खेलोबेट' और 'खेल 2बेट' जैसे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्मों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आनलाइन गेमिंग को साइलेंट किलर करार दिया और सख्त कार्रवाई की घोषणा की है।

    सरकार के इस कदम से मची खलबली

    प्रतिबंध लागू होने के बाद इन प्लेटफॉर्मों ने अपने पोर्टल पर एक संदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि हम आपके राज्य में सेवा नहीं देते। कृपया अपना खाता बंद करें और धन निकाल लें। इस कदम से जुआरियों की इन प्लेटफार्मों तक पहुंच तुरंत बंद हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन जुए की लत से बड़े आत्महत्या के मामले

    सिक्किम सरकार ने पुलिस और विभागीय अधिकारियों को ऐसे प्लेटफार्म पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्किम को पूर्वोत्तर का दूसरा सबसे खुशहाल राज्य माना जाता है। अगर हम इतने खुशहाल हैं तो आत्महत्याएं क्यों बढ़ रही हैं? सिक्किम में हाल के वर्षों में आत्महत्याओं की संख्या में वृद्धि हुई है और इसका एक प्रमुख कारण ऑनलाइन जुए की लत है।

    सीएम ने किया आत्महत्या के मामलों का जिक्र

    मुख्यमंत्री ने एक दुखद घटना का जिक्र किया, जहां एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने अपनी पूरी पेंशन राशि और जमा पूंजी आनलाइन जुए में गंवा दी। बढ़ते कर्ज और सामाजिक दबाव के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। इसके अलावा ग्यालशिंग जिले में 25 वर्षीय माइकल ने जून 2025 में आनलाइन जुए के लिए लिए गए कर्ज की वजह से आत्महत्या कर ली। ऐसी और भी कई घटनाएं हुई हैं जिनका संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया गया है।

    मालूम हो कि तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश व मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में पहले से आनलाइन जुआ, सट्टेबाजी जैसे प्लेटफॉर्मों पर बैन लगा हुआ है।

    ये भी पढ़ें: Mobile Gaming: मासूम बचपन पर मौत का साया, किशोरों को हिंसक बना रही मोबाइल गेमिंग की लत