'केंद्र से एक रुपया भी नहीं मिला', इन्फ्रास्ट्रक्चर विवाद के बीच सिद्दरमैया ने क्यों कही ये बात?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने केंद्र सरकार पर राज्य को वित्तीय सहायता न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने जीएसटी सुधारों पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार कर्नाटक को उसके हिस्से का उचित धन नहीं दे रही है। सिद्दरमैया ने राज्य के बीजेपी नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार के सामने कर्नाटक के हितों की रक्षा क्यों नहीं की।

सिद्दरमैया ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुआई वाली केंद्र सरकार पर राज्य को एक रुपया न देने का आरोप लगाया और दिवाली से पहले लाए गए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) में सुधारों पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कर्नाटक के साथ हुए अन्याय पर राज्य के बीजेपी नेताओं की चुप्पी की भी आलोचना की और जानना चाहा कि उन्होंने यह मामला केंद्र के सामने क्यों नहीं उठाया। मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य सरकार सड़कों की खराब हालत और ट्रैफिक की समस्याओं को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही है।
सिद्दरमैया ने क्या कहा?
सिद्दरमैया ने कहा, "हमें केंद्र से एक रुपया भी नहीं मिलता। मुंबई और दिल्ली के अलावा, हम सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं; शहर में रहने वाले लोगों को पता होना चाहिए कि कर्नाटक केंद्र को जो भी रुपया देता है, उसमें से हमें टैक्स के तौर पर सिर्फ 14-15 पैसे ही वापस मिलते हैं। क्या यह काफी है?"
जीएसटी को लेकर क्या बोले सीएम?
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अगर राज्य सरकार ज्यादा पैसे मांगती है तो मामले का राजनीतिकरण किया जाता है। उन्होंने कहा, "जीएसटी में भी उन्होंने आठ साल तक ज्यादा टैक्स वसूला और अब वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी की फोटो लगाकर कह रहे हैं कि यह दिवाली का गिफ्ट है। क्या यह इंसाफ है? क्या हमें उन्हें सबक नहीं सिखाना चाहिए? क्या यह कोई गिफ्ट भी है?"
मुख्यमंत्री ने कहा, "लोग बीजेपी को वोट देते हैं, लेकिन पार्टी नेताओं ने कर्नाटक के साथ हुए अन्याय पर कभी सवाल नहीं उठाया और न ही राज्य को मिलने वाले ज्यादा फंड की मांग की। दक्षिण के सांसद (तेजस्वी) सूर्या हैं, मैं उन्हें 'अमावस्या' कहता हूं। यहां तक कि दूसरी सांसद शोभा करंदलाजे, उन्होंने भी इस मामले में कभी मुंह नहीं खोला।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।