Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरिक्ष में कैसे सोते हैं, क्या खाते हैं और बीमार पड़ गए तो? शुभांशु शुक्ला ने स्पेस स्टेशन से दिए छात्रों के सवालों के जवाब

    अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) में मौजूद शुभांशु शुक्ला (shubhanshu shukla) ने विभिन्न स्कूलों के छात्रों से बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए। छात्रों ने अंतरिक्ष यात्रियों के भोजन नींद और स्वास्थ्य से जुड़े कई सवाल पूछे। शुभांशु ने बताया कि अंतरिक्ष में सोना मजेदार है वे दवाइयां रखते हैं और मनोरंजन के लिए खेलते भी हैं। वहीं अंतरिक्ष यात्री वहां व्यायाम भी करते हैं।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 03 Jul 2025 10:47 PM (IST)
    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में मौजूद शुभांशु शुक्ला ने कई सवालों के दिए जवाब।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में मौजूद शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने विभिन्न स्कूलों के छात्रों से बातचीत की। सात दिन पहले स्पेस स्टेशन पहुंचे शुभांशु ने वहां के अनुभव छात्रों से साझा किए।

    छात्रों ने शुभांशु से कई सवाल पूछे। जैसे अंतरिक्ष यात्री क्या खाते हैं? अंतरिक्ष में वे कैसे सोते हैं? अगर कोई वहां बीमार पड़ जाए तो क्या होता है? शरीर अंतरिक्ष में कैसे ढलता है और पृथ्वी पर उसे फिर से ढलने में कितना समय लगेगा? वहीं, एक छात्र ने शुभांशु से पूछा कि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान उनका सबसे अधिक आनंददायक पल कौन सा था? शुभांशु ने सभी सवालों का विस्तार से जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे स्पेस स्टेशन में सोते हैं अंतरिक्ष यात्री?

    अंतरिक्ष में सोने की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह वास्तव में मजेदार है क्योंकि अंतरिक्ष में न तो फर्श है और न ही छत। इसलिए अगर आप स्टेशन (ISS) पर आएं और वहां जाएं तो आप पाएंगे कि कोई दीवारों पर सो रहा है, कोई छत पर।"

     शुक्ला ने कहा, "ऊपर तैरना और खुद को छत से बांधना बहुत आसान है। चुनौती यह है कि आप उसी स्थान पर रहें जहां आप रात को सोए थे और यह सुनिश्चित करें कि हम अपने स्लीपिंग बैग बांध लें ताकि हम किसी दूसरी जगह न तैर जाएं।"

    स्पेस स्टेशन में बीमार करने पर क्या करते हैं अंतरिक्ष यात्री?

    एक छात्र ने बताया कि जब उससे पूछा गया कि अगर कोई अंतरिक्ष में बीमार पड़ जाए तो क्या होगा, तो अंतरिक्ष यात्री ने जवाब दिया कि वे अपने साथ पर्याप्त दवाइयां रखते हैं, ताकि अगर कुछ गड़बड़ हो जाए तो उसका इस्तेमाल किया जा सके।

    स्पेस स्टेशन में खेलते भी हैं अंतरिक्ष यात्री

    एक छात्र ने बताया कि शुभांशु शुक्ला ने उन्हें बताया कि अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन में मनोरंजन के लिए बहुत कम समय मिलता है। लेकिन कुछ देर वो खेलते हैं।

    शुभांशु ने बताया कि एक चीज जिसका अंतरिक्ष यात्री बेसब्री से इंतजार करते हैं, वह है बाहर जाकर अंतरिक्ष को निहारना और पृथ्वी का अच्छा दृश्य देखना - यह बहुत खूबसूरत है।"

    शुभांशु ने जानकारी दी कि "मेरा शरीर अब सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण के अनुकूल हो गया है, लेकिन जब मैं पृथ्वी पर वापस लौटूंगा, तो मेरे शरीर को गुरुत्वाकर्षण के अनुकूल फिर से ढलना होगा। यह फिर से एक चुनौती है, और पृथ्वी पर दोबारा प्रवेश करने पर इस अनुकूलन की आवश्यकता होगी। बहुत सारी तैयारियों और प्रक्रियाओं की आवश्यकता है क्योंकि अंतरिक्ष एक बहुत ही गतिशील स्थान है।"

    स्पेस स्टेशन में क्या खाते हैं अंतरिक्ष यात्री?

    जब शुभांशु से पूछा गया कि अंतरिक्ष यात्री क्या खाते हैं तो उन्होंने कहा कि ज्यादातर खाना पहले से पैक किया हुआ होता है और यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त ध्यान रखा जाता है कि उन्हें पर्याप्त पोषण मिले। उन्होंने कहा कि खाना अंतरिक्ष में प्रेरणा या आनंद का मुख्य स्रोत बन जाता है।

    शुभांशु शुक्ला ने छात्रों को बताया कि अंतरिक्ष यात्रियों के सामने खाने की विभिन्न वस्तुएं रखी जाती हैं और अंतरिक्ष यात्रियों को उन सभी का स्वाद चखने का मौका दिया जाता है तथा उनकी पसंद की चीजें पैक की जाती हैं।" शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान उन्हें बताया था कि वह अंतरिक्ष में अपने साथ गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आम रस जैसी मिठाइयां लेकर गए थे।

    वहीं, शुभांशु शुक्ला ने बताया कि हम सभी अंतरिक्ष यात्री अपने परिवारजनों से बातचीत भी करते हैं ताकि हमें अकेलापन महसूस न हो।  एक छात्र ने जानकारी दी कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु ने अंतरिक्ष यात्रा की विभिन्न बारीकियों को अच्छे ढंग से समझाया।

    स्पेस स्टेशन में व्यायाम भी करते हैं अंतरिक्ष यात्री

    शुभांशु शुक्ला ने यह भी बताया कि स्पेस स्टेशन में अंतरिक्षयात्री व्यायाम कैसे करते हैं। उन्होंने बताया कि एक साइकिल है जिस पर हम व्यायाम करते हैं। दिलचस्प बात यह है कि साइकिल पर कोई सीट नहीं है क्योंकि सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण में आप तैर रहे होते हैं। इसलिए आप बस पैडल को लॉक कर देते हैं, खुद को बेल्ट से बांध लेते हैं और फिर व्यायाम शुरू कर देते हैं।

    यह भी पढ़ेंअंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला छात्रों के साथ करने वाले हैं सीधा संवाद, ISRO के साइंटिस्ट से भी करेंगे बात; जानें कैसे ये होगा मुमकिन