Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला छात्रों के साथ करने वाले हैं सीधा संवाद, ISRO के साइंटिस्ट से भी करेंगे बात; जानें कैसे ये होगा मुमकिन

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 10:35 PM (IST)

    भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला शुक्रवार को अंतरिक्ष से छात्रों और वैज्ञानिकों से हैम रेडियो के माध्यम से बातचीत करेंगे। यह संवाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से होगा। शुभांशु इस वक्त एक्सिओम मिशन-4 के तहत 14 दिनों की वैज्ञानिक यात्रा पर ISS पर हैं। उनके साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री भी हैं।

    Hero Image
    अंतरिक्ष से छात्रों से जुड़ेंगे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला शुक्रवार शाम अंतरिक्ष से स्कूली छात्रों और ISRO के वैज्ञानिकों से बातचीत करेंगे। यह बातचीत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से हैम रेडियो के जरिए होगा।

    यह आयोजन बेंगलुरु स्थित यू.आर. राव सैटेलाइट सेंटर (URSC) में बने टेलीब्रिज के माध्यम से किया जाएगा। यह जानकारी ARISS (Amateur Radio On International Space Station) ने दी है।

    शुभांशु इस वक्त एक्सिओम मिशन-4 (Axiom-4) के तहत 14 दिनों की वैज्ञानिक यात्रा पर ISS पर हैं। उनके साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री भी इस मिशन में शामिल हैं।

    शुक्रवार को होगा सीधा संपर्क

    ARISS के मुताबिक, यह संवाद शुक्रवार 4 जुलाई को दोपहर 3.47 बजे होगा। अंतरिक्ष यात्री शुक्ला (VU2TNI) हैम रेडियो के जरिए URSC से बात करेंगे।

    क्या है हौम रेडियो?

    • हौम रेडियो को शौकिया रेडियो भी कहा जाता है।
    • यह एक गैर-व्यावसायिक रेडियो संचार सेवा है।
    • इसे लाइसेंस प्राप्त शौकिया रेडियो ऑपरेटर चलाते हैं।
    • यह आपात स्थिति में भी काम करने में सक्षम है।

    Axiom-4 मिशन के तहत क्या-क्या हो रहा प्रयोग?

    • ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने स्पेस माइक्रोएल्गी प्रयोग किया। उन्होंने एल्गी (microalgae) के सैंपल बैग तैनात किए और उनकी तस्वीरें लीं।
    • Axiom Space ने बताया कि ये छोटे-छोटे सूक्ष्म जीव भविष्य में लंबे समय के अंतरिक्ष अभियानों में पोषण से भरपूर और टिकाऊ खाद्य स्रोत बन सकते हैं।
    • Axiom-4 मिशन के तहत Telemetric Health AI नामक अध्ययन भी किया गया।
    • इसमें अंतरिक्ष यात्रियों के बॉयोमेट्रिक डेटा को मिशन एनालिटिक्स के साथ मिलाकर यह समझने की कोशिश की जा रही है कि अंतरिक्ष यात्रा का हृदय प्रणाली और संतुलन प्रणाली पर क्या असर पड़ता है।

    भारत में होगी चिनफिंग और पुतिन की सीक्रेट मीटिंग? जानिए आखिर क्या है दोनों दिग्गजों का प्लान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें