Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान की फिल्म का गाना सुनते हुए अंतरिक्ष के सफर पर निकले शुभांशु शुक्ला, प्लेलिस्ट में किया था शामिल

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 02:14 PM (IST)

    Shubhanshu Shukla SRK Song: नासा और इसरो का साझा मिशन Axiom-04 लॉन्च हो गया है, जिसमें 4 अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए। शुभांशु शुक्ला 41 साल में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' के गाने 'यूं ही चला चल राही' से प्रेरणा मिली। अंतरिक्ष में उड़ान भरने के दौरान शुभांशु ने भारतवासियों को खास संदेश भी दिया।

    Hero Image

    शाहरुख खान की फिल्म का गाना सुनकर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए शुभांशु शुक्ला। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई महीनों के इंतजार के बाद नासा और इसरो का साझा मिशन Axiom-04 आज लॉन्च हो चुका है। 4 अंतरिक्ष यात्री स्पेस एक्स के ड्रैगन एअरक्राफ्ट में बैठकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हुए हैं। शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) पिछले 41 साल में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभांशु शुक्ला की इस उड़ान पर पूरे देश की नजरें टिकीं थीं। मगर क्या आप जानते हैं शुभांशु को अंतरिक्ष में जाने की प्रेरणा कहां से मिली?

    यह भी पढ़ें- Axiom-4 मिशन पर लखनऊ के शुभांशु शुक्ला की सफलतापूर्वक उड़ान भरने पर मां हो गईं काफी भावुक

    शुभांशु ने शाहरुख की फिल्म के गाने से ली प्रेरणा

    दरअसल शुभांशु शुक्ला की Axiom-04 प्लेलिस्ट सामने आई है, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान का सुपरहिट सॉन्ग 'यू ही चला चल राही' ऐड किया है। शुभांशु ने यह गाना अपनी लॉन्चिंग की तारीख के लिए चुना था। इसे सुनते हुए ही उन्होंने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी है।

    Swadesh Yu hi chala chal rahi song

    शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' के गाने 'यूं ही चला चल राही' का सीन। फाइल फोटो

    2004 में रिलीज हुई थी फिल्म

    बता दें कि 'यू ही चला चल राही' गाना शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' का है, जो 2004 में रिलीज हुई थी। स्वदेश फिल्म के इस गाने में मशहूर गायक उदित नारायण, कैलाश खेर और हरिहरन ने अपनी आवाज दी है। वहीं, ए.आर.रहमान ने यह गाना कंपोज किया, जिसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे।

    अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की Axiom प्लेलिस्ट

    वहीं अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की बात करें तो मिशन की कमांडर पैगी व्हिटसन ने अपनी प्लेटलिस्ट में ड्रैगन के गाने 'थंडर' को रखा था। इसके अलावा स्लावोश उजनांस्की-विस्निएवस्की ने 'सुपरमोसे' और टिबोर कपु Búvóhely गाने का चुनाव किया था। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट कल यानी गुरुवार को शाम 4 बजे (अमेरिकी समयानुसार सुबह 7 बजे) अंतरिक्ष में पहुंचेगा।

     

    शुभांशु ने दिया खास संदेश

    गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले 1984 में राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में कदम रखा था। अंतरिक्ष में उड़ान भरने के दौरान शुभांशु ने भारतवासियों को खास संदेश भी दिया। शुभांशु ने कहा, "नमस्कार मेरे प्यारे देशवासियों। काफी साल बाद हम फिर वापस अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं। कमाल की राइड है। मेरे साथ मेरे कंधे पर तिरंगा है। जय हिंद, जय भारत।"

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Shubhanshu Shukla की हमसफर और क्या करती हैं? स्कूल का प्यार चढ़ा परवान, फिर रचाई शादी