कौन हैं Shubhanshu Shukla की हमसफर और क्या करती हैं? स्कूल का प्यार चढ़ा परवान, फिर रचाई शादी
Kamna Subha Mishra: भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गए हैं, उन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने में 28 घंटे लगेंगे। अंतरिक्ष मिशन पर जाने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी कामना मिश्रा को एक भावुक संदेश लिखा, जो चर्चा में है। उनकी पत्नी कामना, जो एक डेंटिस्ट हैं, उनकी बचपन की दोस्त हैं और उन्होंने बताया कि शुभांशु का पहला प्यार हमेशा से आसमान रहा है। शुभांशु का चयन इसरो के गगनयान मिशन के लिए डेढ़ साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद हुआ था।

मिशन पर जाने से पहले शुभांशु शुक्ला ने अपनी पत्नी कामना शुक्ला को शुक्रिया अदा किया है। (फोटो सोर्स- IG/ @gagan.shux)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुंभाशु शुक्ला () स्पेस की ओर रवाना हो गए हैं। उन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने में 28 घंटे लगेंगे। उनके साथ कई और क्रू भी शामिल है। इस बीच शुंभाशु की ओर से उनका पत्नी को लिखा गया मैसेज काफी चर्चा में है।
अंतरिक्ष मिशन पर जाने से पहले उन्होंने पत्नी को लिखा, "हम 25 जून की सुबह जल्दी ही इस ग्रह को छोड़ने की योजना बना रहे हैं, इसलिए मैं इस मिशन में शामिल सभी लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और साथ ही घर पर मौजूद सभी लोगों को उनके आशीर्वाद और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"
इस यात्रा में मेरे आधार रहे परिवार और दोस्तों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कभी-कभी आपके करीबी लोग ऐसे त्याग करते हैं जिन्हें आप पूरी तरह से समझ भी नहीं पाते हैं लेकिन वे आपके प्रति अपने प्यार के कारण ऐसा करते हैं। एक अद्भुत साथी होने के लिए कामना शुभा शुक्ला का खास शुक्रिया। आपके बिना यह सब संभव नहीं था।
शुंभाशु शुक्ला, भारतीय अंतरिक्ष यात्री
कौन हैं शुभांशु शुक्ला की पत्नी?
शुभांशु की पत्नी डॉक्टर कामना शुक्ला पेशे से एक डेंटिस्ट हैं। वह शुंभाशु की स्कूल से दोस्त है। स्कूल के पढ़ाई के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। हालांकि पारिवारिक सहमति से उनकी शादी भी हो गई।
कामना शुक्ला और शुभांशु शुक्ला प्राइमरी क्लास के स्कूली दिनों से ही साथ हैं। कामना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि क्लास 3 से दोनों ने साथ पढ़ाई की और फिर वे करीबी दोस्त बन गए। कामना ने बताया कि शुभांशु बेहद शर्मीले, शांत रहने वाले शख्स हैं। वो बेहद विनम्र और मृदुभाषी हैं। कामना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शुभांशु का पहला प्यार हमेशा से आसमान रहा है।
2006 में बने थे वायुसेना का हिस्सा
शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म 10 अक्तूबर 1985 को हुआ था। जून 2006 में शुभांशु भारतीय वायुसेना (IAF) की फाइटर विंग का हिस्सा बने थे। शुभांशु को कॉम्बैट लीडर और अनुभवी परीक्षण पायलट के रूप में 2000 घंटों का फ्लाइट एक्सपीरियंस है। वायुसेना में रहते हुए शुभांशु सुखोई-30, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर और एन-32 जैसे लड़ाकू विमान उड़ा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।