Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया की सबसे ऊंची होगी शिवाजी की प्रतिमा, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

    By Arti YadavEdited By:
    Updated: Wed, 02 May 2018 08:24 AM (IST)

    छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की ऊंचाई दो मीटर बढ़ा दी गई है। पूरा होने पर यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी।

    दुनिया की सबसे ऊंची होगी शिवाजी की प्रतिमा, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

    मुंबई, (प्रेट्र)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि मुंबई तट पर बनने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की ऊंचाई दो मीटर बढ़ा दी गई है। पूरा होने पर यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी।फडणवीस ने यहां मीडिया से कहा, 'चीन में स्प्रिंग टेंपल बुद्धा 208 मीटर ऊंचा रखने का प्रस्ताव था और हमारा स्मारक 210 मीटर ऊंचा होना था। लेकिन चीनी अधिकारियों ने मूर्ति की बुनियाद पर कुछ काम किया और ऊंचाई 210 मीटर तक पहुंच गई। इसके बाद हम डिजायन में संशोधन करने और ऊंचाई बढ़ाकर 212 मीटर करने को प्रेरित हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गुजरात में वडोदरा के पास साधू बेट आइलैंड पर वल्लभ भाई पटेल की एक मूर्ति भी बनाई जा रही है। जिसकी ऊंचाई 182 मीटर प्रस्तावित है।फड़णवीस ने कहा, 'प्रस्ताव को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। फिलहाल अरब सागर में निर्माण स्थल पर शुरुआती काम चल रहा है।' इस परियोजना का ठेका इस साल मार्च में 2500 करोड़ रुपये में लार्सन एंड टूब्रो को दिया गया था।

    खबरों के अनुसार शिवाजी की प्रतिमा को कांस्य मिश्र धातु से बनाया जाएगा, ताकि प्रतिमा खारा समुद्री वातावरण, जंग और हवा के दबाव का सामना कर सके। इसके अलावा दो चरणों में स्मारक और उससे संबंधित सुविधाओं के लिए लगभग 10 हेक्टेयर का एक क्षेत्र चट्टान पर विकसित किया जाएगा। इस मेमोरियल में शिवाजी, दो जेटी, लाइब्रेरी, हेलीपैड, मेडिकल सुविधा, रंगभूमि और म्यूजिम होंगे।